शुक्रवार, 7 फ़रवरी 2020

सड़क हादसे में दो चचेरे भाइयों की मौत

मैनपुरी। क्षेत्र औछा में बताते चलें जनपद एटा थाना सकीट क्षेत्र के ग्राम नगला थुली निवासी 50 वर्षीय रामविलास पुत्र राजन सिंह यादव अपनी बेटी की शादी का रिश्ता तय करने के लिए अपने चचेरे भाई कृष्ण कुमार पुत्र भरत सिंह के साथ बाइक पर सवार होकर थाना घिरोर जनपद मैनपुरी क्षेत्र के ग्राम नगला धना गए थे। बेटी का रिश्ता तय करने के बाद दोनों चचेरे भाई बाइक पर सवार होकर वापस गांव लौट रहे थे।थाना औछा क्षेत्र में ग्राम अचलपुर के पास देर रात मैनपुरी से एटा जा रही तेज रफ्तार प्राइवेट बस के चालक ने लापरवाही से चलाते हुए मोटरसाइकिल में पीछे से टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में दोनों चचेरे भाई रामविलास और कृष्ण कुमार की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना की जानकारी होते ही परिवार के लोगों में कोहराम मच गया। देखते ही देखते सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण और परिजन पहुंच गए। सूचना मिलते ही इलाका पुलिस भी आ गई। पुलिस ने प्राइवेट बस को कब्जे में ले लिया है। जबकि चालक फरार बताया जाता है। पुलिस ने पंचनामा भरने के बाद दोनों शवों का पोस्टमार्टम करवाया।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

चीन में भूकंप के झटकें महसूस किए गए

चीन में भूकंप के झटकें महसूस किए गए  अखिलेश पांडेय  बीजिंग। उत्तर-पश्चिम चीन के निंग्जिया में भूकंप के झटकें महसूस किए गए है। चीन भूकंप नेटव...