गुरुवार, 13 फ़रवरी 2020

रेलवे का फुटओवर ब्रिज गिरा, 12 घायल

भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में पुराने स्टेशन पर गुरुवार को फुटओवर ब्रिज के स्लोप का एक हिस्सा ढह गया। हादसे में 9 लोग घायल हो गए, जिसमें 3 की हालत गंभीर है। 4 को रेलवे और 5 को हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के मुताबिक, हादसा 2-3 नंबर प्लेटफॉर्म पर हुआ। उस वक्त तिरुपति निजामुद्दीन एक्सप्रेस खड़ी हुई थी। फुटओवर ब्रिज के नीचे कुछ स्टॉल भी लगे हुए थे। हादसे के बाद रेलवे प्रशासन ने आम यात्रियों के लिए एफओबी को बंद कर दिया। मामले की जानकारी मिलते ही जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा मौके पर पहुंचे। मंत्री ने स्टेशन के सभी ब्रिज की जांच करने के निर्देश दिए हैं। इस दौरान मंत्री ने हादसे की जानकारी ली। वहीं हादसे के बाद प्रदेश के मंत्रियों की अब प्रतिक्रिया सामने आ रही है। मंत्री सज्जन सिंह ने ट्वीट कर घायलों के जल्द स्वास्थ की कामना की है। हादसे की खबर मिलने के बाद मुक्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट कर घायलों को हर संभव मदद उपलब्ध करवाने की और सभी के जल्द स्वस्थ होने की बात कही।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

महाकुंभ: गाइडलाइन व हेल्पलाइन नंबर जारी किए

महाकुंभ: गाइडलाइन व हेल्पलाइन नंबर जारी किए  बृजेश केसरवानी  प्रयागराज। महाकुंभ में श्रद्धालु कल्पवास के लिए जाते हैं। उनके लिए जिला आपदा प्...