अतुल त्यागी जिला प्रभारी, प्रवीण कुमार रिपोर्टर पिलखुआ
सहित देश का दर्जनों बार नाम रोशन करने वाले छोटा खली के नाम से मशहूर विनोद राणा का सऊदी अरब जीहाद में होने वाली जू जितसू एशियन गेम्स में हुआ चयन।
हापुड़। आपको बता दें 21 मार्च से 29 मार्च 2020 तक साउदी अरब, जीदाह में होने वाली जू- जितसू एशियन गेम्स में जनपद हापुड़ के इंटरनेशनल खिलाड़ी विनोद राणा का हुआ चयन आपसे पहले भी दर्जनों बार अपने देश का नाम रोशन कर चुके हैं खिलाड़ी विनोद राणा। इससे पहले विनोद राणा का जू-जीतसू वर्ल्ड चैंपियनशिप में 25th रैंकिंग प्राप्त की थी और 2019 में इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में भी विनोद राणा का नाम दर्ज हो चुका है। विनोद राणा बैंगलोर में होने वाली 19 मई, 2019 में 10 कि.मी. टी सी एस वर्ल्ड चैंपियनशिप मैराथन में अच्छा प्रदर्शन दिखा चुके है। 2019 में थाईलैंड में जू - जीता सू में गोल्ड मेडल जीता 2019 में पुना इंटरनेशनल मैराथन में भी अच्छा प्रदर्शन किया था। 2018 में प्रोफेशनल एम. एम. ए. वर्ल्ड चैंपियनशिप में इंडोनेशिया के फाइटर को हराकर गोल्ड मेडल जीता था। 2015 में सेकंड वर्ल्ड मार्शल आर्ट गेम्स में किकबॉक्सिंग में गोल्ड मेडल जीता था अब दिखाएंगे जनपद हापुड़ के छोटा खली के नाम से मशहूर धौलाना थाना क्षेत्र के गांव सपनावत निवासी विनोद राणा सऊदी अरब में अपना जलवा आपसे पहले भी दर्जनों बार अपने देश का नाम रोशन कर चुके हैं।
विनोद राणा
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.