शिवाकांत अवस्थी
महराजगंज- रायबरेली। अपने न्याय प्रिय कार्यशैली की बदौलत एक तरफ जहां जिले के एसपी स्वप्निल ममगाई जनपद वासियों के मन में रच बस गए हैं तो वहीं दूसरी तरफ विगत 1 फरवरी को बछंरावा निवासिनी बीएससी की छात्रा वंशिका हत्याकांड का जल्दबाजी में किए गए खुलासे की थ्योरी पीड़ित और आरोपी परिजनों के साथ साथ जनपद वासियों के भी गले नहीं उतर रहा है जिसकी वजह से शंकाओं के घेरे में भी है। आपको बता दें कि, वंशिका हत्याकांड को लेकर जहां एक तरफ सोशल मीडिया पर रायबरेली जनपद की पुलिसिया कार्यवाही को लेकर असंतुष्टा का बाजार गर्म है तो वहीं दूसरी तरफ मृतिका वंशिका के माता-पिता भी लगातार पुलिसिया कार्यवाही से असंतुष्ट दिख रहे हैं। मामले में सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं। मृतिका वंशिका के माता पिता का कहना है कि, निर्दोषों को सजा न दी जाए तो वहीं दोषियों को फांसी दी जाए। वंशिका के पिता ने अपनी पुत्री की निशंक हत्या के मामले में योगी आदित्यनाथ से मिलकर सीबीआई जांच की मांग की है। जिस पर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने मृतिका वंशिका के पिता को न्याय का भरोसा दिलाया है। दूसरी तरफ वंशिका हत्याकांड को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चाओं का बाजार गर्म है जनपदवासी लगातार इस हत्या के संबंध में पुलिसिया कार्यवाही पर सवालिया निशान खड़ा कर रहे है। लोगों का कहना है कि, रायबरेली पुलिस द्वारा जल्दबाजी में किए गए खुलासे की थ्योरी समझ से परे है। रायबरेली पुलिस अपने गुटविल के चक्कर में निर्दोषों को जेल भेज कर असली दोषियों से मोटी कमाई कर ली है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.