वाराणसी में प्रेमी युगल ने ट्रेन से कटकर दी जान, मृत युवक की पहचान गाजीपुर के निवासी के तौर पर
चौबेपुर में सारनाथ-कादीपुर रेलवे स्टेशन के बीच खरगीपुर गांव के समीप रेलवे ट्रैक पर एक प्रेमी युगल ने शनिवार की भोर में ट्रेन से कटकर अपनी जिंदगी समाप्त कर दी।…
वाराणसी। चौबेपुर में सारनाथ-कादीपुर रेलवे स्टेशन के बीच खरगीपुर गांव के समीप रेलवे ट्रैक पर एक प्रेमी युगल ने शनिवार की भोर में ट्रेन से कटकर अपनी जिंदगी समाप्त कर दी। स्थानीय लोगों के अनुसार प्रेमी युगल घटना स्थल पर सुबह पैदल ही पहुंचे थे। घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों का शव चिरईगांव चौकी ले जाकर शिनाख्त का प्रयास किया। थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि युवक के जेब से आधार कार्ड मिला है जिसपर गुरुदयाल पुत्र रामराज धामपुर नन्दगंज करण्डा गाजीपुर लिखा है।
वहीं युवती की भी शिनाख्त किए जाने का प्रयास चल रहा है। बताया कि गाजीपुर पुलिस के माध्यम से परिजनों से संपर्क करने के साथ ही युवती का भी शिनाख्त किए जाने का प्रयास किया जा रहा है। वहीं सुबह ट्रेन से दो लोगों द्वारा कटकर जान देने की जानकारी हाेते ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया और लोगों ने पहुंचकर मृतकों की शिनाख्त करने की कोशिश की। वारदात के बाद लोगाें ने पुलिस को सूचना दी तो मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर थाने ले गए। इसके बाद पोस्टमार्टम के लिए शव को भेजने की कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार परिजनों के अाने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.