अविनाश श्रीवास्तव
गाजिियााबााद। लोनी नगर पालिका योगी सरकार, बीजेपी की सरकार पीने का पानी नहीं उपलब्ध करा पा रही है। पूरी लोनी समर्सिबल व हैंडपंप का दूषित पानी पीने को मजबूर है।
सीवर के गंदे पानी की निकासी कहीं भी नहीं है। गली सड़क, खाली प्लाट सभी दूषित पानी से लबालब भरे हुए हैं। इससे भूमिगत जल भी प्रदूषित हो रहा है। विडम्बना यह है कि क्षेत्रवासी जमीन से निकालकर पानी पीते हैं। जब जबकि क्षेत्र का पूजन पूरी तरह प्रदूषित हो चुका है। डीएलएफ गाजियाबाद विकास प्राधिकरण द्वारा अधिकृत स्वीकृत कॉलोनी है। जहां पर शीवर नाली सड़क सभी चीजें उपलब्ध थी।लेकिन नगर पालिका लोनी में कभी इनकी देखरेख नहीं की गई। जिसकी वजह से आज सीवर का पानी पार्कों में एकत्रिित हो रहा है, घरों में जा रहा है, खाली प्लाटों में जा रहा है। जिसकी वजह से भूगर्भ का पानी भी दूषित हो रहा है।उसी दूषित पानी को पीने को है मजबूर। गाजियाबाद विकास प्राधिकरण एवं जिला प्रशासन को समस्या के संदर्भ में संज्ञान लेने की सख्त आवश्यकता है। ताकि क्षेत्र की जनता को प्रदूषित जल से होने वाली बीमारियों से बचाया जा सके। नि: स्वार्थ समाज सेवक अंकुर विहार लोनी से आर•पी• पान्डेय(नाम ही काफी है)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.