अतुल त्यागी जिला प्रभारी, रिंकू सैनी रिपोर्टर हापुड़
परिवहन मंत्री उत्तर प्रदेश के निर्देश पर चलाया गया ओवरलोड के खिलाफ अभियान
जिसमें पांच वाहन आज टीपी नगर चौकी में सीज किए गए
हापुड। माननीय परिवहन मंत्री उत्तर प्रदेश श्री अशोक कटारिया के एवं जिलाधिकारी हापुड़ श्रीमती अदिति सिंह के निर्देश पर ओवरलोड वाहनों के विरुद्ध सघन अभियान हापुड़ जनपद में चलाया जा रहा है। इस अभियान को महेश शर्मा एआरटीओ प्रवर्तन हापुड़ के द्वारा अपने प्रवर्तन दल के साथ चलाया गया। इस अभियान पर हाईवे पर चल रहे दो गन्ने के ओवरलोड ट्रकों को टीपी नगर चौकी थाना हापुड़ में सीज किया गया। गन्नों को भरकर ओवरलोड चलने की शिकायतें पूर्व से भी प्राप्त हो रही थी। इनके विरूदध समय-समय पर इसी प्रकार का अभियान चलाया जाता है। इसके अतिरिक्त तीन अन्य ट्रकों जिनमें रोड़ी मोरंग इत्यादि भवन सामग्री भरकर संचालन किया जा रहा था को भी ओवरलोड के अभियोग में टीपी नगर चौकी थाना हापुड़ में निरुद्ध किया गया। ओवरलोड के खिलाफ इसी प्रकार का अभियान निरंतर चलाया जाएगा और हापुड़ जनपद के अंदर ओवरलोडिंग को पूर्ण रूप से प्रतिबंधित किया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.