शनिवार, 15 फ़रवरी 2020

निष्ठाः भूखे गोवंश, मरने के कगार पर

अतुल त्यागी जिला प्रभारी, प्रवीण कुमार रिपोर्टर पिलखुआ


हापुड़। योगी सरकार के गोवंशों की दुर्दशा समय पर चारा नहीं मिलने पर गोवंश मरने की कगार पर गोवंशों की देखभाल करनेवाले कर्मचारी का नहीं मिला कई महिनों से वेतन। आपको बता दें मामला जनपद हापुड़ के कोतवाली बाबूगढ़ क्षेत्र के गांव विगास का है जहां 32 गोवंशो  में से मात्र 17 गोवंश बच्चे हैं बाकी सब भूखे और बीमार रहने की वजह से मर चुके हैं अभी भी कई गोवंश मरने की कगार पर जिससे परेशान ग्रामीणों ने अब हल्ला बोल दिया है ग्रामीणों ने दिया गौशाला के नाम पर ठगाई करा। स्थानीय ग्रामीणों का कहना यह गौशाला नहीं मृत साला है 32 गोवंशों में से केवल 17 ही गोवंश बचे है बाकी सब मर चुके हैं गोवंशों को देखने के लिए डॉक्टरों की टीम भी नहीं उपस्थित। खाने को चारा भी नहीं मौके पर ग्रामीणों का कहना गोवंशो को मुख्यमंत्री जी को छुड़वा देना चाहिए यहां बंधक बने रहने से तो गोवंश दिन पर दिन मरने की कगार पर दिखाई दे रहे हैं जिससे गांव वालों को दुख होता है। स्थानीय अधिकारी भी देखने के लिए तैयार नहीं है कई महीनों से गोवंशो की देखभाल करने के लिए लगाए गए कर्मचारी का वेतन नहीं मिला है ग्रामीण भी परेशान नहीं देखी जाती गोवंश की दुर्दशा।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

अभिनेत्री नम्रता ने अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की

अभिनेत्री नम्रता ने अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की  कविता गर्ग  मुंबई। भोजपुरी सिनेमा की बोल्ड अदाकारा नम्रता मल्ला ने एक बार फिर सोशल मीडिया पर ...