शनिवार, 22 फ़रवरी 2020

नीतीश के नेतृत्व में बदल रहा 'बिहार'

पटना। बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सीएम नीतीश कुमार की खुले दिल से तारीफ की है। उन्होनें कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार तरक्की कर रहा है।अपने भाषण में उन्होनें अपने उन पुराने दिनों को भी याद किया जब वे पटना में रहा करते थे। 


जेपी नड्डा ने कहा कि मेरा बिहार से पुराना नाता है। मैंने पुराना बिहार भी देखा है अब नया बिहार देख रहा हूं जहां चारों तरफ ब्रिज बन रहे हैं। ओवरब्रिज-अंडरब्रिज, मेट्रो रेल सबकुछ बन रहा है। बिहार में विकास नजर आता है। सीएम नीतीश कुमार के कुशल नेतृत्व में बिहार तरक्की कर रहा है वहीं पीएम मोदी भी केन्द्र की तरफ से कोई कोर-कसर बिहार के विकास के लिए बाकी नहीं रख रहें। 


बीजेपी अध्यक्ष ने पुरानी यादों का ताजा करते हुए कहा कि आपने पटना का एलसीटी घाट देखा है कि नहीं देखा पर मैंने देखा है मैं वहां  गया हूं वहां से कभी गाड़ी चढ़ायी है और रक्सौल जाने पर में पूरा दिन लगाया है। लेकिन आज तस्वीर बदल गयी है खासकर पिछले दस सालों में बिहार का जबरदस्त विकास हुआ है। अब सड़कों पर धड़ाधड़ गाड़िया दौड़ रही हैं। कही भी आने-जाने में कोई परेशानी नहीं रह गयी है।


जेपी नड्डा ने कहा कि बिहार के विकास के लिए पीएम मोदी हजारों करोड़ रुपये दे रहे हैं। केन्द्र सरकार लगातार बिहार में सड़कों-पुलों के साथ-साथ रेलवे का भी विस्तार कर रही है। वहीं पटना में अब मेट्रो रेल भी बनने लगा है। सब पीएम नरेन्द्र मोदी की बिहार के प्रति विशेष स्नेह-प्रेम का नतीजा है। बिहार के विकास में केन्द्र सरकार कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगी ।  उन्होनें कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि आने वाले चुनाव में नीतीश कुमार के नेतृत्व में पूरी शिद्दत के साथ लग जाना है  ताकि कोई कोर कसर बाकी न रह जाए।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

'सैनिक बंधू' की बैठक आयोजित की: सीडीओ

'सैनिक बंधू' की बैठक आयोजित की: सीडीओ  गणेश साहू  कौशाम्बी। मुख्य विकास अधिकारी अजीत कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में बुधवार को जिल...