राजकुमार भट्ट
नई दिल्ली। CAA, NPR और NRC को लेकर दिल्ली में हुई हिंसा के शिकार लोगों के परिजनों के लिए आप सरकार ने राहत की घोषणा की है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल में दंगे में मारे गए लोगों के परिजनों को 20-20 लाख रुपए और घायलों को फरिश्ते योजना के तहत किसी भी निजी अस्पताल में नि:शुल्क इलाज की सुविधा देने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को प्रेस कांफ्रेंस में हिंसा में घायलों को 2 लाख, जिनका घर, जिनकी दुकान जली उनको 5 लाख रुपए, जो अपाहिज हुए उनको 5 लाख रुपए, जिनका रिक्शा जला उनको 25 हजार रुपए और जिनका ई-रिक्शा जला उनको 50 हजार रुपए मुआवजा देने की घोषणा की। इसके अलावा दिल्ली सरकार बच्चों को फ्री ड्रेस और किताबें भी देगी।
केजरीवाल नेदिल्ली के दंगों पर राजनीति करने को गलत बताते हुए कहा कि दंगे करवाने वालों को नहीं बख्शा जाएगा। उन्होंने कहा कि अगर आप का कोई नेता दोषी पाए जाने पर उसे दोगुनी सजा दी जाए। वहीं उनके मंत्रिमंडल का भी कोई सदस्य अगर दोषी पाया जाता है, तो उसे सख्त सजा मिलने की बात कही।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.