बुधवार, 12 फ़रवरी 2020

मोदी ने जनता की जेब पर मारा 'करंट'

नई दिल्ली। कांग्रेस ने कहा है कि ‘थालीनॉमिक्स’ की बात करने वाली सरकार का रसोई गैस की दरों में बेतहाशा बढ़ोतरी करना उसके दोहरे चरित्र को दर्शाता है और सिलेंडर की कीमत 144 रुपए बढ़ाकर मोदी सरकार ने जनता की जेब पर करंट मारा है। कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख रणदीप सिंह सुरजेवाला ने बुधवार को ट्वीट किया “मोदी जी ने रसोई गैस की क़ीमत 144 रुपए बढ़ाई है। उसने 2019 से 2020 यानी एक साल में रसोई गैस की क़ीमत 200 रुपए बढ़ा दी। दिल्ली में एक सिलेंडर 858.50 रुपए, मुम्बई में 829.50 रुपए, चेन्नई में 881 रुपए तथा कोलकाता में 896 रुपए की दर से बिक रहा है। करंट की बात करते करते जनता की जेब पर ही करंट मार दिया।” पार्टी ने भी अपने आधिकारिक पेज पर ट्वीट कर कहा “संसाधनों के मामले में जो देश हमारे सामने ठहरते तक नहीं, आज वो भी अपनी जनता को हमसे सस्ता डीजल दे रहे हैं। मगर, भाजपा सरकार जनता की जेब पर लगातार प्रहार कर रही है। ‘मोदीनॉमिक्स’ की अपार विफलता के बाद ‘थालीनॉमिक्स’ भी धराशायी। भाजपा शब्द और मुहावरे गढ़ने में माहिर है, मगर इससे जनता का पेट नहीं भरता। ‘थालीनॉमिक्स’ जैसा जुमला गढ़कर रसोई गैस की कीमतों में वृद्धि भाजपा के दोगले चरित्र को दर्शाता है। गौरतलब है कि देश की सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन ने आज से बिना सब्सिडी वाला 14.2 किलोग्राम का घरेलू रसोई गैस सिलेंडर 144.50 रुपये महंगा कर दिया।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

महाकुंभ: गाइडलाइन व हेल्पलाइन नंबर जारी किए

महाकुंभ: गाइडलाइन व हेल्पलाइन नंबर जारी किए  बृजेश केसरवानी  प्रयागराज। महाकुंभ में श्रद्धालु कल्पवास के लिए जाते हैं। उनके लिए जिला आपदा प्...