रविवार, 2 फ़रवरी 2020

माइनॉरिटी को सालों से 'दलों ने ठगा'

माइनारिटी के लोगों को तीस सालों से क्षेत्रीय पार्टियों ने ठगा:तमजीद अहमद



कौशाम्बी। आज कांग्रेस के माइनारिटी डिपार्टमेंट के जिला चेयरमैन तमजीद अहमद कि अगुवाई में माईनारटी डिपार्टमेंट के प्रदेश अध्यक्ष शाहनवाज आलम का सन्देश कई गाँव तक पहुचाया। उन्होंने कहा जिस तरह से भाजपा कि बांटो और राज करो कि राजनीति में संविधान कि रक्षा के लिए प्रियंका गांधी के अगुवाई में  कांग्रेस पार्टी ने सड़क से सांसद तक लड़ाई लड़ी और इस लड़ाई से जिस तरह से क्षेत्रीय दलों ने खुद को अलग किया उससे खासतौर पे माइनारिटी के लोग खुद को ठगा महसूस कर रहे। उन्होंने लोगों से अपील कि वक्त आ गया है कि फिरकापरस्त ताकतों को हराने के लिए कांग्रेस पार्टी कि तरफ सर्वसमाज के साथ साथ अकलियत समाज के लोगों को लामबंद होना चाहिए। भरवारी, रोही, सिंहोरी, कोखराज, गनपा, जलालपुर सहित कई गाँवो का दौरा कर उन्होंने पार्टी को मजबूत करने कि अपील की इस अवसर पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष शाहिद सिद्दीकी, मक़सूद कुरैशी,नदीम अहमद, फुरकान,आलम अहमद, विपिन, अब्बान, लवकुश, अदनान सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।


जैगम अब्बास


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

फिर से मेरे खिलाफ छापामार कार्यवाही की जाएगी

फिर से मेरे खिलाफ छापामार कार्यवाही की जाएगी  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भविष्यवाणी क...