शनिवार, 8 फ़रवरी 2020

महिला सप्लायर से 13 लाख की ड्रग्स जब्त

मुंबई। क्राइम ब्रांच पुलिस (crime branch police) ने एक महिला को ड्रग्स (drugs) की खेप के साथ पकड़ा। रेहाना खान नाम की यह तस्कर मुंबई की रहने वाली है। पुलिस ने उसके पास से लगभग 13 लाख की ड्रग्स ज़ब्त की हैं। यह देश भर में (Md-Ma) नाम के ड्रग्स की तस्करी करती है। पुलिस ने इसे हबीबगंज रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया।
महिला तस्कर रेहाना खान के पास से ज़ब्त ड्रग्स की कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाजार में लगभग 13 लाख आंकी गयी है। पुलिस ने इस महिला को हबीबगंज रेलवे स्टेशन की पार्किंग से गिरफ्तार किया। आरोपी महिला से पूछताछ कर उसके ड्रग्स तस्करी नेटवर्क का पता लगाया जा रहा है।
क्राइम ब्रांच पुलिस के मुताबिक महिला का पति सलीम खान तस्कर था। पति की मौत के बाद इसने ड्रग्स की तस्करी शुरू कर दी। इसने अपना पता डोगरी, मुंबई का बताया है। पुलिस को इसके ज़रिए अंतर्राज्यीय ड्रग्स तस्करी गिरोह के बारे में खुलासा होने की उम्मीद है। महिला देश भर के कई राज्यों में ड्रग्स सप्लाई करती रही है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...