सोमवार, 24 फ़रवरी 2020

महापुरुषों की तस्वीरें कूड़े-कचरे के ढेर में मिली

नई दिल्ली। भारत के महापुरुष जो देश के गौरव हैं और आजादी के महानायक रहे हैं, उनकी तस्वीर जशपुर जिले के एक सरकारी स्कूल के कूड़े कचरे की ढेर में मिली। इस बात की जानकारी मिलने पर जिला शिक्षा अधिकारी एन कुजूर ने प्रधान पाठक सुचिता मिंज को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।


मामला बगीचा विकासखंड के ग्राम झांपीदरहा का है, जहां प्राथमिक शाला के पीछे कूड़े करकट में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, संविधान निर्माता बाबा साहब अम्बेडकर, स्वामी विवेकानंद, सर्वपल्ली डॉ राधाकृष्णन के अलावा राष्ट्रगान के रचयिता रवींद्रनाथ टैगोर की तस्वीरें फेंक दी गई। इन तस्वीरों को छत्तीसगढ़ पाठ्यपुस्तक निगम द्वारा स्कूलों में लगाने के लिए भेजी गयी थी, जिससे नौनिहाल अपने देश के महानायकों को जान सकें, पहचान सकें. लेकिन शिक्षकों की लापरवाही के कारण महापुरुषों की तस्वीर स्कूल में नहीं लगाकर उसे कचरे की ढेर फेंक दिया गया. इस मामले में जिला शिक्षा अधिकारी ने प्रधान पाठक सुचिता मिंज को तत्काल निलंबित कर दिया गया है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

सोरेन ने 14वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली

सोरेन ने 14वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली  इकबाल अंसारी  रांची। झारखंड के 14वें मुख्यमंत्री के रूप में हेमंत सोरेन ने गुरुवार को शपथ ली। ...