शनिवार, 22 फ़रवरी 2020

'किसान मांग-पत्र' को लेकर कांग्रेस सक्रिय

गांव गांव पहुंचकर कांग्रेसी ग्रामीणों के भर रहे किसान मांग पत्र,मांग पत्र भरने को बड़ी संख्या में ग्रामीण ले रहे हिस्सा


राजुल गुप्ता/अमनदीप सिंह/डीएस राणावत



पलियाकलां-खीरी।आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस नेता व कार्यकर्ता अभी से ग्रामीणों के बीच जाकर उन्हें पार्टी की नीतियों के साथ किसान मांग पत्र का महत्व बताते हुए उसे भरवाने के कार्य में जुट गये हैं। इसी क्रम में बीते दिवस स्थानीय कांग्रेस ने वरिष्ठ नेता बलराम गुप्ता, रिसाल अहमद आदि दर्जनों कार्यकर्ताओं के साथ मझगई,नगला क्षेत्र के विभिन्न गांवों में पहुंचे और ग्रामीणों के साथ चौपाल लगाकर पार्टी द्वारा भेजे गये किसान मांग पत्र भरवाये जाने का कार्य किया।
गांवों में किसान मांग पत्र भरवाने के दौरान आयोजित ग्रामीणों की चौपाल में कांग्रेस नेता बलराम गुप्ता ने कहा कि कांग्रेस एक ऐसी पार्टी है जो धर्म जात से ऊपर उठकर सभी का सम्मान करते हुए जमीनी विकास करने का कार्य करती है। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में केंद्र व प्रदेश सरकार सिर्फ और सिर्फ हवा हवाई बातें करने का कार्य कर रही है। उन्होंने मौजूद किसानों ने पूछा कि माननीय प्रधानमंत्री ने आप सभी से चौदह दिनों के अंदर पेमेंट कराने जाने का जो वादा किया था क्या वह पूरा हुआ जिस पर किसानों ने एक स्वर में उसे हवा हवाई करार दिया। चौपाल को पीसीपी सदस्य अजय दरोगा, युवा कांगेस नेता दिनेश जिंदल, दिनेश वर्मा, रामेंद्र गुप्ता, विजय कुमार मिश्रा, रिसाल अहमद आदि ने भी सम्बोधित करके पार्टी को निटोयाँ बताई।
उधर नगर के चीनी मिल के पास हुई जमसभा में कांग्रेसी नेता रिसाल अहमद व विधान अध्यक्ष आबिद हुसैन, सचिन शाह ने कांग्रेस पार्टी की नीतियां बताकर इलाके में पार्टी की सरकार द्वारा कराए गए विकास कार्यो को बताया।नेताओ ने कहा कि भजपा सरकार पिछले साल का बकाया गन्ना मूल्य का भुगतान अभी तक नही दिला पाई है। गन्ना किसान ह हताश और परेशान हैकिसान बच्चों के स्कूल की फीस नगीन जमा कर पा रहे है। वह कर्ज लेकर अपना जीवन यापन करने को मजबूर हो गए है। और प्रदेश की आकार चुप्पी साधे हुए किसानों को बर्वाद कर रही है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

'सैनिक बंधू' की बैठक आयोजित की: सीडीओ

'सैनिक बंधू' की बैठक आयोजित की: सीडीओ  गणेश साहू  कौशाम्बी। मुख्य विकास अधिकारी अजीत कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में बुधवार को जिल...