मुंबई। बिग बॉस-13 के खत्म होते ही अब फैंस को एक और रियालिटी शो खतरों के खिलाड़ी-10 (Khatron Ke Khiladi-10) का इंतेजार है, इस बार भी इस शो को रोहित शेट्टी होस्ट करने वाले है। इस सीजन में कंटेस्टेंट्स के लिए खतरा भी दोगुना होने वाला है। मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक इस शो की कंटेस्टेंट एक्ट्रेस अदा खान (Adaa Khan) के कान में एक टास्क केदौरान कॉकरोच घुस जाता है। हालांकि ये एपीसोड कब टेलीकॉस्ट होगा ये स्पष्ट नहीं हो सका है, लेकिन कान में कॉकरोच घुसने के बाद उन्हें डॉक्टर के पास जाना पड़ा और डॉक्टर ने फिर कॉकरोच को बाहर निकाला।
कौन-कौन होंगे इस सीजन में
खतरों के खिलाड़ी सीजन 10 में इस बार करण पटेल उर्फ रमन भल्ला के रोल से चर्चा में आए ऐक्टर होंगे। हाल ही में सीरियल ‘ये है मोहब्बतें’ को छोड़ दिया क्योंकि इसके कारण वह खतरों के खिलाड़ी के लिए डेट्स नहीं दे पा रहे थे। वहीं खूबसूरत ऐक्ट्रेस करिश्मा तन्ना जो कि आखिरी बार ‘नागिन 3’ और ‘कयामत की रात’ में नजर आई थीं भी होंगी।
‘विष या अमृत सितारा’ में दिख चुकीं ऐक्ट्रेस अदा खान खतरों के खिलाड़ी से नॉन-फिक्शन जॉनर में डेब्यू करेंगी। अमृत भी खतरों के खिलाड़ी का हिस्सा होंगी और वह शो के बाकी कंटेस्टेंट्स को टक्कर देती नजर आएंगी, वह इन दिनों मराठी टीवी शो जीव लागा में स्वप्निल जोशी के ऑपोजिट नजर आती हैं। इसके अलावा तेजस्वी प्रकाश के शो ‘पहरेदार पिया की’ ने 2017 में उस वक्त सुर्खियां बटोरी थीं जब ऐक्ट्रेस को 10 साल के बच्चे के साथ शादी करते दिखाया गया था। वह भी इस शो में नजर आएंगे। इसके अलावा अपनी कॉमिक टाइमिंग के लिए मशहूर बलराज को भी शो में लाया जा रहा है, उन्होंने कमीडियन भारती सिंह ने अपने पति हर्ष के साथ पिछले सीजन में कॉमिडी का तड़का लगाया था। डांसर से कोरियोग्राफर बने पुनीत पाठक ने खतरों के खिलाड़ी का 9वां एडिशन जीता था, इस साल मेकर्स ने उनके दोस्त धर्मेश का पार्टिसिपेंट बनाया है। वहीं शिविन जो कि आखिरी बार ‘इंटरनेट वाला लव’ में नजर आए थे, इन दिनों छोटे पर्दे से दूर हैं, अब वह भी कन्फर्म कंटेस्टेंट्स में से एक हैं। इसके अलावा रानी चटर्जी भी खतरों के खिलाड़ी में दिखेंगी। बता दें, रानी भोजपुरी इंडस्ट्री की टॉप ऐक्ट्रेसेस में से एक हैं। इसके अलावा आरजे मलिष्का कई रिऐलिटी शोज और फिल्मों में स्पेशल गेस्ट के तौर पर नजर आ चुकीं पॉप्युलर आरजे मलिष्का भी रोहित शेट्टी के शो में दिखेंगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.