सोमवार, 3 फ़रवरी 2020

कैंसर पीड़ितों के लिए आईसीयू की सुविधा

रायपुर। कैंसर पीडि़त बच्चों व 18 वर्ष से कम उम्र के किशोरों के लिये डॉ. भीमराव अम्बेडकर अस्पताल के सर्जरी, पीडियाट्रिक व कैंसर विभाग के संयुक्त प्रयास से पीडियाट्रिक आंकोसर्जरी की विशेष ओ. पी. डी. शुरू होने जा रही है। विश्व कैंसर दिवस 4 फरवरी से सर्जरी विभाग की ओपीडी क्रमांक 67 में सुबह 8.30 से दोपहर 1.30 तक पीडियाट्रिक आंकोसर्जरी की ओपीडी लगेगी जहां पर विशेषज्ञ कैंसर पीडि़त बच्चों व किशोरों को देखेंगे तथा जिनको सर्जरी की आवश्यकता होगी उनके आगे के उपचार की दिशा-निर्देश तय करेंगे। मरीज को भर्ती करने के लिये पीडियाट्रिक वार्ड तथा आईसीयू की सुविधा है। सर्जरी विभागाध्यक्ष डॉ. शिप्रा शर्मा ने बताया कि बच्चों व किशोरों में होने वाले कैंसर बड़ो की तुलना में अलग होते हैं। इसमें सबसे आम ल्यूकेमिया, न्यूरोब्लास्टोमा, लिम्फोमा, नेफ्रोब्लास्टोमा, रेटिनोब्लास्टोमा, रैब्डोमायोसारकोमा, बोन कैंसर, विल्म्स ट्यूमर इत्यादि है। बच्चों व किशोरों के कैंसर का इलाज संभव है, बशर्तें इसकी समय रहते पहचान हो जाये। बड़ों व बच्चों के कैंसर में काफी अंतर है।बच्चों में कैंसर होने का कारण कोशिकाओं के डीएनए में परिवर्तन होना है। कुछ बच्चों में यह बदलाव जन्म के पूर्व ही हो जाता है और कुछ बच्चों में जन्म लेने के बाद होता है। बच्चों व किशोरों के शरीर में कैंसर के इलाज जैसे कीमोथेरेपी के बाद काफी बेहतर परिणाम देखने को मिलते हैं और ठीक होने की संभावना भी अपेक्षाकृत ज्यादा रहती है। कैंसर पीडि़त बच्चों में कैंसर की पहचान करके यदि कैंसर ऑपरेटिव है तो उसे ऑपरेशन के जरिये, रेडियोथेरेपी की आवश्यकता है तो रेडियोथेरेपी के जरिये या फिर कीमोथेरेपी के जरिये इलाज की सुविधा उपलब्ध कराने के लिये ये प्रयास किये जा रहे हैं। विदित हो कि डॉ. शिप्रा शर्मा ने पीडियाट्रिक आंकोसर्जरी के लिए दिल्ली से विशेष प्रशिक्षण प्राप्त किया है। कैंसर विभागाध्यक्ष डॉ. विवेक चौधरी व पीडियाट्रिक विभागाध्यक्ष डॉ. शारजा फूलझेले के मार्गदर्शन में तथा कैंसर विशेषज्ञ डॉ. प्रदीप चंद्राकर के सहयोग शुरू किये जा रहे इस ओपीडी में सर्जरी विशेषज्ञ डॉ. शिप्रा शर्मा, डॉ. नीतिन शर्मा सर्जरी ओपीडी में मरीजों का इलाज करेंगे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

'समाधान दिवस' में फरियादियों की समस्याएं सुनीं

'समाधान दिवस' में फरियादियों की समस्याएं सुनीं  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश शासन के निर्देश पर थाना खालापार पर आय...