सोमवार, 17 फ़रवरी 2020

जीडीपी में अपेक्षाकृत सुधार नहीं होगा

मुंबई। रेटिंग एजेंसी मूडीज ने जीडीपी का अनुमान 6.6 फीसदी से घटाकर 5.4 फीसदी कर दिया है। साथ ही 2021 में जीडीपी बढ़त के अनुमान को 6.7 फीसदी से घटाकर 5.8 फीसदी कर दिया है। मूडीज के अनुसार, भारतीय अर्थव्यवस्था में स्थिरता आई है और मौजूदा तिमाही में सुधार होने लगा है, लेकिन अब सुधार पहले की अपेक्षा कम रफ्तार से होगा। मूडीज ने माना कि कोरोनावायरस के प्रकोप की वजह से विश्व की अर्थव्यवस्था में इसका बुर असर पड़ा है। साथ ही मूडीज ने कहा कि भारत में अब किसी भी तरह के सुधार को उम्मीद से कम ही है। वहीं रेटिंग एजेंसी फिच ने वित्त वर्ष 2019-20 के लिए विकास दर के 4.6 फीसदी रहने की संभावना जताई है। वहीं 2020-21 के लिए 5.6 फीसदी का संभावना व्यक्त की है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कथा के आयोजन में उमड़ा भक्तों का जन-सैलाब

कथा के आयोजन में उमड़ा भक्तों का जन-सैलाब  रामबाबू केसरवानी  कौशाम्बी। नगर पंचायत पूरब पश्चिम शरीरा में श्रीमद् भागवत कथा के आयोजन में भक्तो...