गुरुवार, 27 फ़रवरी 2020

जौहर एसोसिएशन की 'कदीमी चादर'

कानपुर । आज एमएमए जौहर फैंस एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी की अगुवाई में प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी शहंशाह ए हिन्दुस्तान अता ए रसूल हिन्दल वली हजरत ख्वाजा ग़रीब नवाज के 808 वें सालाना उर्स के मौके पर कानपुर से मुल्क ए हिन्दुस्तान की सलामती, अमन व हिन्दू मुस्लिम भाईचारे की दुआओं के साथ कदीमी चादर शरीफ शिक्षक पार्क परेड कानपुर से रवाना की गई।


एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी द्वारा पिछले 13 वर्षों से अजमेर शरीफ दरगाह पर चादर रवाना की जाती है। आज सबसे पहले फातेहा हुई जिसकी शुरुआत मौलाना वाहिद अली व हाफिज़ कारी सैय्यद मोहम्मद फैसल जाफरी ने की । दुआ काजी ए शहर मौलाना आलम रजा खां नूरी ने की। दुआ में मुल्क की सलामती,अमन चैन आपसी सौहार्द,हिन्दु मुस्लिम भाईचारे की दुआ की गयी।
हयात ज़फर हाशमी ने कहा कि ख्वाजा हिन्दल वली वह सूफी संत है जिन्होंने हिन्दोस्तां की सर जमीन पर एकता और सद्भावना की मिसाल पेश की थी।
हाशमी ने बताया कि जौहर फैंस एसोसिएशन उनके मार्गो का अनुशरण करते हुए देश में नफरत छोड़ो-भारत जोड़ो मुहिम चला रही है।
चादर शरीफ लेकर हाफिज़ फैसल जाफरी व जौहर एसोसिएशन का 7 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल अजमेर शरीफ रवाना होगा ।
चादर रवाना करने वालों हयात ज़फ़र हाशमी,सुरेश गुप्ता, सरदार कवंलजीत सिंह, मोहम्मद आसिफ कादरी,मुरसलीन खां भोलू, वासिक बेग, शारिक मंत्री, रईस अन्सारी राजू, अजीज़ अहमद चिश्ती, जमीर खान, कुमैल अन्सारी,अरसालान अहमद, मोहम्मद इलियास गोपी, सैफी अन्सारी, मोहम्मद ईशान, नवेद अन्सारी,नदीम सिद्दीकी आदि ने चादर को चूमकर दुआ की।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

27 वर्ष बाद दुष्कर्मी को 10 साल की सजा

27 वर्ष बाद दुष्कर्मी को 10 साल की सजा  गणेश साहू  कौशाम्बी। सैनी कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में खेत से लौट रही बालिका के साथ 27 वर्ष पहले स...