शुक्रवार, 7 फ़रवरी 2020

जम्मू व श्रीनगर में भी दौड़ेगी मेट्रो

जम्मू। देश की राजधानी दिल्ली में दौडऩे वाली मैट्रो ट्रेन की तरह जम्मू व श्रीनगर में अब एलिवेटिड लाइट रेल सिस्टम (LRTS) स्थापित किया जाएगा। इस आशय का फैसला वीरवार को यहां लैफ्टिनैंट गवर्नर जी.सी. मुर्मू की अध्यक्षता में प्रशासनिक कौंसिल की बैठक में लिया गया। जम्मू में LRTS का एक कॉरीडोर बनतालाब से बड़ी ब्राह्मणा के बीच होगा जिसकी लंबाई 23 किलोमीटर होगी। LRTS के श्रीनगर में दो कॉरीडोर बनाए जाएंगे। एक इंदिरा नगर से एच.एम.टी. जंक्शन तक जबकि दूसरा उस्मानाबाद से हजूरी बाग तक होगा। दोनों की संयुक्त लंबाई 25 किलोमीटर होगी। इस समय परियोजना की कीमत जम्मू में 4,825 करोड़ तो श्रीनगर में 5,734 करोड़ आंकी गई है। इसमें जमीन की कीमत शामिल है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

चीन में भूकंप के झटकें महसूस किए गए

चीन में भूकंप के झटकें महसूस किए गए  अखिलेश पांडेय  बीजिंग। उत्तर-पश्चिम चीन के निंग्जिया में भूकंप के झटकें महसूस किए गए है। चीन भूकंप नेटव...