रविवार, 16 फ़रवरी 2020

जहाज में सवार 355 में वायरस की पुष्टि

टोक्यो। जापान के योकोहामा तट के पास खड़े किये गये जहाज पर नॉवेल कोरोना वायरस के संक्रमण के 70 नये मामले सामने आने के साथ ही जहाज पर इस संक्रमण से ग्रस्त लोगों की संख्या बढ़कर 355 हो गयी है। जापान के स्वास्थ्य मंत्री कत्सुनोबो कातो ने रविवार को बताया कि जहाज पर सवार लोगों में से कुल 355 लोगों में कोरोना वायरस का संक्रमण पाया गया है। संक्रमण के 70 नये मामलों में 38 में बुखार और कफ जैसे कोई लक्षण नहीं हैं।मंत्रालय ने ‘डायमंड प्रिंसेज’ जहाज पर 1219 लोगों की जांच की है। इस जहाज पर 3700 से अधिक यात्री और चालक दल के सदस्य सवार हैं। इस जहाज पर हांगकांग से आये 80 वर्षीय बुजुर्ग यात्री में इस वायरस का संक्रमण पाये जाने के बाद इसे योकोहामा तट के पास दो सप्ताह के लिए अलग रखा गया है। यह अवधि बुधवार को समाप्त हो जायेगी लेकिन यात्रियों में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि नहीं होने पर ही उन्हें बुधवार को जहाज से उतरने की अनुमति दी जायेगी। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि उसने अब तक 70 वर्ष और उससे अधिक आयु के यात्रियों की जांच पर ध्यान केंद्रित किया है और रविवार से वह इससे छोटी उम्र के यात्रियों की जांच करेंगे। इस जहाज पर यूनान के दो यात्री भी सवार हैं। यूनान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि इन यात्रियों को अगले सप्ताह स्वदेश लाया जायेगा।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कथा के आयोजन में उमड़ा भक्तों का जन-सैलाब

कथा के आयोजन में उमड़ा भक्तों का जन-सैलाब  रामबाबू केसरवानी  कौशाम्बी। नगर पंचायत पूरब पश्चिम शरीरा में श्रीमद् भागवत कथा के आयोजन में भक्तो...