गुरुवार, 13 फ़रवरी 2020

जानवरों का शिकार, मांस का व्यापार

देहरादून। वन विभाग की टीम ने सीमाद्वार से जंगली जानवरों का शिकार करके उनके मांस को गांव में बेचने वाले स्थानीय गिरोह​ का पर्दाफाश किया है। वन पुलिस ने पकाए गए व कच्चे मांस के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। जबकि उसके दो साथी भाग निकलने में सफल हो गए। बरामद मांस जंगली सुअर का बताया जा रहा है। वन महकमे के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अभी फरार लोगों के घरों पर छापमारी की कार्रवाई की जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार वन पुलिस को सूचना मिली थी कि सीमाद्वार में भीम, रोहित व अर्जुन जंगल से जंगली जानवरों का शिकार करके उन्हें ग्रामीणों को बेचते हैं। इस सूचना पर आज वन पुलिस ने सीमाद्वार निवासी भीम के घर पर छापा मारा। वन पुलिस को देख उसके दो साथी भाग गए। वन पुलिस के अनुसार पकड़े जाने से पहले इस गिरोह के सदस्यों ने 17 लोगों को जंगली सुअर का मांस बेच भी दिया था। वे मांस को पका कर भी बेचते थे। भीम को गिरफ्तार कर लिया गया। जबकि उसके साथी एफआरआई निवासी रोहित व इंद्रानगर के शास्त्रीनगर निवासी अर्जुन मौके से फरार हो गए। उन्हें पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

सीएम योगी ने 'दा साबरमती रिपोर्ट' मूवी देखी

सीएम योगी ने 'दा साबरमती रिपोर्ट' मूवी देखी  संदीप मिश्र  लखनऊ। उत्तर प्रदेश में भी 'दा साबरमती रिपोर्ट' मूवी के टैक्स फ्री ...