हवालात में मौत के बाद सिपाही ने खरीदा भांग मानवता को तार-तार कर मृतक को अपराधी बनाने में तुली पुलिस
कौशाम्बी। सैनी कोतवाली के हवालात में शनिवार की रात पुलिस पिटाई से रिंकू सिंह की मौत के बाद सैनी कोतवाली पुलिस ने अभिलेखो में भी छेडखानी कर जहॉ आलाधिकारियो को गुमराह करने का प्रयास किया है। वही मानवता को तार तार कर मृतक को अपराधी बना दिया और उस पर सवा किलो गांजा की झूठी बरामदगी दिखा दी पुलिस का कहना है कि उसे कनवार मोड से पकडा गया है। जबकि ग्रामीणो का कहना है कि उसके घर से उसे पकड कर लायी है।
कोतवाली में पुलिस पिटाई से रिंकू सिंह की मौत के बाद अझुवा चौकी का सिपाही गुलाब भांग की दुकान पहुचा और दो बडी पैकेट भांग ठेके से ले आया। मौत से हडबडायी पुलिस ने निर्दोष रिंकू सिंह के दामन पर दाग लगाकर उसे गांजा तस्कर बना दिया। सैनी पुलिस के इस हेरा फेरी के मामले की यदि उच्च स्तरीय जॉच हुयी तो सैनी पुलिस पर हत्या का मुकदमा दर्ज होना और गम्भीर कार्यवाही होना तय है लेकिन क्या योगी राज में रिंकू सिंह को न्याय मिल पायेगा यह बडा सवाल है।
राजकुमार पत्रकार
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.