मंगलवार, 18 फ़रवरी 2020

घी डालने का काम बंद करें विपक्ष

लखनऊ। यूपी विधानमंडल के बजट सत्र के दौरान विधानसभा में सोमवार को कानपुर देहात के मंगटा गांव का प्रकरण गूंजा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दोषियों पर कार्रवाई और पीड़ितों को नियमानुसार आर्थिक मदद का आश्वासन दिया। विपक्ष को आड़े हाथ लेते हुए सीएम योगी ने शांति बनाए रखने के लिए आग में घी डालने का काम बंद करने की बात भी कही। बसपा के लालजी वर्मा और कांग्रेस की आराधना मिश्रा 'मोना' द्वारा उठाए गए मंगटा प्रकरण पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि गांव के स्थानीय विवाद को तूल देकर विपक्ष ने वोटों की राजनीति शुरू कर दी है। पुलिस ने 13 आरोपितों को गिरफ्तार भी कर लिया है। सरकार ने एससी-एसटी एक्ट के तहत पीड़ितों को सहायता देने की प्रक्रिया भी आरंभ कर दी है।सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हर मामले में राजनीतिक रोटी सेंकना जरूरी नहीं होता है। आपसी विवाद को बढ़ाने की जरूरत नहीं। मुख्यमंत्री ने विपक्ष के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि सरकार वर्ष 2022 तक सभी गरीबों को पक्की छत देने की दिशा में कार्य कर रही है। 30 लाख लोगों को आवास के साथ शौचालय उपलब्ध भी कराए जा चुके हैं। सरकार भेदभाव के बिना सबकी मदद कर रही है।सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आजादी के बाद से अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति को विपक्ष ने वोटबैंक मान उनके हितों पर डकैती डालने का ही काम किया। विपक्ष आग में घी डालने का काम बंद कर दे तो समाज में शांति बनी रहेगी।इससे पूूर्व बसपा के लालजी वर्मा ने बुद्ध कथा आयोजन को लेकर बवाल करने और डॉ. भीमराव अंबेडकर का चित्र फाड़ने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि दबंगों ने महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार किया और पुलिस ने लापरवाही बरती। कांग्रेस की आराधना मिश्रा मोना ने भी दलितों पर अत्याचार बढ़ने और कानून व्यवस्था समाप्त होने का भी आरोप लगाया। उन्होंने घटना की न्यायिक जांंच कराने की मांग की। संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना ने पुलिस की कार्रवाई को सही ठहराते हुए कहा कि दहशत फैलाने जैसे आरोप गलत है। सरकार के जवाब से नाराज विपक्ष ने एक-एक करके सदन से बहिर्गमन किया।बता दें कि पिछले दिनों कानपुर देहात के गजनेर थाना क्षेत्र के मंगटा गांव में भीम शोभा यात्रा निकाले जाने पर दो जाति विशेष के लोग आमने सामने आ गए थे। दोनों पक्षों में पथराव और मारपीट के बाद तनाव का माहौल व्याप्त हो गया और करीब छह से अधिक लोग जख्मी हुए थे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण  1. अंक-343, (वर्ष-11) पंजीकरण संख्या:- UPHIN/2014/57254 2. मंगलवार, नवंबर 26, 2024 3. शक-1945, कार्तिक, कृष्ण-पक्ष,...