रविवार, 16 फ़रवरी 2020

घाटी में बर्फबारी के कारण कई सड़कें बंद

श्रीनगर। उत्तर कश्मीर में कुपवाड़ा के माचिल और केरन शहरों के अलावा बांदीपोरा के गुरेज में बर्फ जमा होने से सड़कों पर फिसलन बढ़ गयी है जिसके कारण पूरा क्षेत्र प्रभावित हुआ है। नियंत्रण रेखा के पास वाले गांवों के अलावा दर्जनाें अन्य गांवों में कई फीट बर्फ जमा होने तथा रविवार को हिमस्खलन की चेतावनी के कारण कई सड़क मार्ग अवरूद्ध रहे। जिला मुख्यालय कुपवाड़ा से कारनाह की ओर जाने वाली सड़कें कई सप्ताह तक बंद रहने के बाद शनिवार को दाेबारा खाेल दी गयी। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार कुपवाड़ा-केरन और कुपवाड़ा-माचिल सड़कें बंद रहीं। सड़कों के दोनों ओर से बर्फ हटाने का काम शुरू हो चुका है। इसी बीच, बांदीपोरा से गुरेज की ओर जाने वाली सड़क पर भी बर्फ जमी हुई है और यह कई जगह से बंद है। गुरेज शहर पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर से तीन ओर से घिरा हुआ है। इसके अलावा कश्मीर घाटी में सुबह कोहरे के बाद धूप खिलने के साथ ही मौसम खुशनुमा हो गया। घाटी में अगले 72 घंटों के दौरान मौसम शुष्क रहने का अनुमान है। मौसम विभाग के प्रवक्ता के मुताबिक 19 फरवरी को ताजा पश्चिमी विक्षोभों के मद्देनजर घाटी के अलग-अलग हिस्सों में 22 फरवरी से वर्षा अथवा बर्फबारी हो सकती है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कथा के आयोजन में उमड़ा भक्तों का जन-सैलाब

कथा के आयोजन में उमड़ा भक्तों का जन-सैलाब  रामबाबू केसरवानी  कौशाम्बी। नगर पंचायत पूरब पश्चिम शरीरा में श्रीमद् भागवत कथा के आयोजन में भक्तो...