रविवार, 2 फ़रवरी 2020

गर्भवती-प्रसूता के मरने की सूचना पर इनाम

गर्भवती व प्रसूता की मौत हो जाने पर सूचना देने वाले व्यक्ति को मिलेगा इतना हजार


लखनऊ। स्वास्थ्य मंत्रालय ने गर्भवती व प्रसूता महिलाओं की मृत्यु रोकने के लिए नई रणनीति अपनाई है। अब गर्भवती महिला की पहले सूचना देने वाले को एक हजार रुपये प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। इसके लिए सुमन स्कीम लॉन्च की गई है। अब इस स्कीम को विस्तारित किया जा रहा है। यह कहना है स्वास्थ्य मंत्रालय के मातृत्व स्वास्थ्य सलाहकार डॉण् दिनेश बंशवाल का। वह शुक्रवार को एआईसीओजी 2020 में पहुंचे थे।
उन्होंने बताया कि मंत्रालय की ओर से पिछले साल 10 अक्तूबर को लॉन्च की गई सुमन स्कीम को विस्तारित किया जा रहा है। अब इसका पोर्टल विकसित किया गया है। यदि किसी सरकारी अस्पताल में गर्भवती को इलाज नहीं मिल रहा है तो वह इस पोर्टल पर सूचना दे सकती है। इसी तरह गर्भवती महिलाओं को सरकारी चिकित्सालय पर ले जाने के लिए कम्युनिटी वॉलंटियर भी नियुक्त किए जा रहे हैं।


10 अंकों का जारी होगा हेल्पलाइन नंबर
मंत्रालय की ओर से 2022 में प्रसूता मृत्युदर शून्य करने की योजना है। इसकेलिए जल्द ही हेल्प लाइन नंबर जारी किया जाएगा। यह 10 अंक का होगा। किसी मोहल्ले या गांव में गर्भवती अथवा प्रसूता की मौत होती है तो सबसे पहले सूचना देने वाले व्यक्ति को एक हजार रुपये प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। इससे मौत के पुख्ता आंकड़े तैयार हो सकेंगे।
मौत की वजह की होगी पड़ताल
साथ ही मौत की वजह की पड़ताल की जाएगी। सूचना के आधार पर संबंधित जिले की टीम गांव में जाएगी और स्थिति की रिपोर्ट तैयार कर शासन को भेजेगी। इसके जरिए करीब 80 फीसदी मृत्यु दर को रोका जा सकेगा।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

फिर से मेरे खिलाफ छापामार कार्यवाही की जाएगी

फिर से मेरे खिलाफ छापामार कार्यवाही की जाएगी  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भविष्यवाणी क...