सोमवार, 3 फ़रवरी 2020

गंदी शक्ल वाले मर्दों पर रेप के आरोप

बोले- महिलाएं खूबसूरत की अपेक्षा गंदी शक्ल वाले मर्दों पर रेप का आरोप मढ़ती हैं


नई दिल्ली। एक देश के राष्ट्रपति के मुंह से ऐसी बातें शोभा देती हैं? ये वाकई निंदनीय है कि एक देश का राष्ट्रपति कहता है कि महिलाएं रेप का आरोप गंदी शक्ल वाले मर्दों पर लगाती हैं…..खूबसूरत मर्दों पे नहीं।


दरअसल, इक्वाडोर (Ecuador) के राष्ट्रपति लेनिन मोरेनो ने इक्वाडोर के गुआयाक्विल शहर में आयोजित इकोनॉमिक्स कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि यौन शोषण का आरोप हमेशा ही बुरे दिखने वाले आदमियों के लिए ज्यादा खतरनाक होता है। जबकि, खूबसूरत दिखने वाले आदमियों के लिए यह खतरा कम रहता है। लेनिन मोरेनो ने कहा कि यह अच्छी बात है कि महिलाएं यौन शोषण के खिलाफ आवाज उठा रही हैं। लेकिन वह गंदी शक्ल वाले मर्दों पर ही यौन शोषण आरोप मढ़ती हैं जबकि खूबसूरत और स्मार्ट आदमियों के साथ बनाए गए संबंध उन्हें यौन शोषण नहीं लगते।


उधर, अब अपने इस बयान के बाद लेनिन मोरेनो सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रहे है। उनकी भारी शब्दों में निंदा की जा रही है। जहाँ खुद को ट्रोल होते देख लेनिन मोरेनो ने एक ट्वीट किया है कि जिसमे उन्होने कह है कि यौन शोषण पर मैंने जो बयान दिया था उसका लोग गलत मतलब निकाल रहे हैं। मैं इस विषय की गंभीरता को कम नहीं आंकता| लेकिन अगर किसी को मेरी बात बुरी लगी है तो मैं सभी से माफी मांगता हूं।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूपी: 7 दिनों के राजकीय शोक की घोषणा की गई

यूपी: 7 दिनों के राजकीय शोक की घोषणा की गई  संदीप मिश्र  लखनऊ। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन को लेकर उत्तर प्रदेश में भी 7 दिनों के...