शुक्रवार, 7 फ़रवरी 2020

एंटी-वायरस के करीब पहुंचे वैज्ञानिक

नई दिल्ली। चीन में 69 और मौतों के साथ करॉना वायरस के शिकार लोगों का आंकड़ा 618 हो चुका है। दुनियाभर में कहर बन कर बरसे इस वायरस का तोड़ ढूंढने के लिए दुनियाभर के साइंटिस्ट जुटे हैं। इन कोशिशों के बीच ऑस्ट्रेलिया से उम्मीद जगा देने वाली खबर आई है। ऑस्ट्रेलिया में प्रवासी भारतीय की अगुआई में इस वायरस की वैक्सीन बनाने के करीब पहुंचने का दावा किया गया है। ऑस्ट्रेलिया में कॉमनवेल्थ साइंटिफिक ऐंड इंडस्ट्रियल रिसर्च ऑर्गनाइजेशन (CSIRO) की एक हाई-सिक्यॉरिटी लैब में इस पर रिसर्च करने के लिए पर्याप्त स्टॉक उपलब्ध है।
ऑस्ट्रेलिया के डॉर्टी इंस्टीट्यूट के शोधकर्ताओं ने पिछले हफ्ते एक व्यक्ति के सैंपल से मिले वायरस को आइसोलेट करने में कामयाबी हासिल की थी। CSIRO में वायरस की ग्रोथ को देखते हुए अनुमान है कि प्री-क्लिनिकल स्टडी के लिए बड़ी संख्या में इसकी जरूरत है।


आइसोलेट किए गए वायरस को किया साझा
इस डिवेलपमेंट की पुष्टि करते हुए प्रफेसर एसएस वासन ने हमारे सहयोगी ‘टाइम्स ऑफ इंडिया’ से बात की। प्रफेसर एसएस वासन CSIRO डेंजस पैथोजेंस टीम को लीड कर रहे हैं। उन्होंने बताया, ‘हम डॉर्टी इंस्टिट्यूट के अपने सहयोगियों का शुक्रिया अदा करते हैं, जिन्होंने आइसोलेट किए गए वायरस को हमारे साथ साझा किया। रियल वायरस के साथ काम तेजी से होता है और प्री-क्लिनिकल स्टडी कर जल्द दवा बनाने में मदद मिलती है।’


वासन ने आगे बताया, ‘ऑस्ट्रेलियन एनिमल हेल्थ लैब में मेरे सहयोगी भी डायग्नोस्टिक, सर्विलांस और रिस्पॉन्स पर काम कर रहे हैं। CSIRO का एक दूसरा हिस्सा (मैन्युफैक्चरिंग) यूनिवर्सिटी ऑफ क्वींसलैंड द्वारा बनाई जा रही वैक्सीन एंटीजेंस को बढ़ाने में समर्थन कर रहा है।’


उन्होंने कहा कि उनकी लैब अभी वायरस स्टॉक को बढ़ाने पर काम कर रही है। हालांकि, उन्होंने अभी इसकी संख्या की जानकारी नहीं दी। दुनियाभर में करॉना वायरस के लिए दवा बनाने के लिए चल रहे काम पर उन्होंने कहा, ‘प्री-क्लिनिकल स्टडी के लिए जरूरी वैक्सीन उपलब्ध कराने के अलावा, इससे दवा बनाने में तेजी आएगी।’


BITS पिलानी और IISc- बेंगलुरु के एलुमनाई रहे वासन ने स्कॉलरशिप हासिल करने के बाद ऑक्सफॉर्ड के ट्रिनिटी कॉलेज में पढ़ाई की थी। वहां से डॉक्टरेट हासिल करने के बाद उन्होंने डेंगू, चिकनगुनिया और ज़ीका जैसे वायरस के लिए काम किया।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

चीन में भूकंप के झटकें महसूस किए गए

चीन में भूकंप के झटकें महसूस किए गए  अखिलेश पांडेय  बीजिंग। उत्तर-पश्चिम चीन के निंग्जिया में भूकंप के झटकें महसूस किए गए है। चीन भूकंप नेटव...