ट्रेक्टर और टैंपो में जबरदस्त टक्कर, एक की गई जान, दूसरा पहुंचा अस्पताल
ऊना। पुलिस थाना हरोली के तहत छतरपुर टाडा रोड पर ट्रै और टैंपो की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान चरणदास पुत्र रुलिया राम निवासी बाथू हरोली के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पौस्टिक ऊना भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। हादसे में टैंपो चाल मोहन लाल भी घायल हुआ है जिसे अस्पताल में उपचाराधीन करवाया गया है। जानकारी के अनुसार छतरपुर टाडा में देर रात एक टैंपो और ट्रैक्टर में जबरदस्त टक्कर हो गई जिसमें ट्रैक्टर चालक चरणदास गंभीर रूप से घायल हो गया। बताया जा रहा है कि हादसा इतना जबरदस्त था कि चरण दास ने हादसे के तुरंत बाद दम तोड़ दिया जबकि टैंपो चालक मोहन लाल निवासी मैहतपुर को गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया गया। हादसे के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। उधर, डीएसपी अशोक वर्मा ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। घायल के बयान कलमबद्ध किए जा रहे हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.