नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपने दो दिवसीय भारत यात्रा के पहले पड़ाव अहमदाबाद के बाद अपने दूसरे पड़ाव आगरा के लिए रवाना हो गए हैं, जहां वे अपनी पत्नी के साथ डूबते सूरज के बीच ताज महल का दीदार करेंगे।
राष्ट्रपति ट्रंप अपनी पत्नी मेलानिया ट्रंप के साथ ताजमहल का इलेक्ट्रिक कार्ट में अवलोकन करेंगे. इस यात्रा के मद्देनजर ताजमहल की विशेष साफ-सफाई की गई, वहीं आम लोगों के दर्शन के लिए ताजमहज को बंद कर दिया गया है. ट्रंप ऐसे समय में ताजमहल पहुंचेंगे, जब सूरत ढल रहा होगा. ऐसे में ढलते सूरज के बीच ट्रंप अपनी पत्नी के साथ ताजमहल का दीदार करेंगे। बात करें आगरा शहर की तो अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप और उनकी पत्नी के स्वागत के लिए सड़क के दोनों ओर होर्डिंग, तख्तियां, कटआउट और पोस्टर लगाए गए हैं. हवाई अड्डे से ताजमहल के बीच की 13 किलोमीटर तक की यात्रा होगी, सड़क की दोनों किनारों की दीवारों को सजाया गया है, वहीं तीन हजार से ज्यादा कलाकार पारंपरिक नृत्य करते नजर आएंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.