रविवार, 2 फ़रवरी 2020

देश के कोने-कोने से पहुंचे प्रचारक

नई दिल्ली। हिमाचल बीजेपी नेता दिल्ली में बीजेपी प्रत्याशियों के पक्ष में चुनाव प्रचार कर रहे हैं। रविवार को बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने ओखला और बदरपुर विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार किया और सभाओं को संबोधित किया। सभाओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि लंबे समय के बाद देश को पीएम नरेंद्र मोदी जैसा सशक्त नेता मिला है, जिसका लोहा पूरी दुनिया ने माना है। उन्होंने कन्याकुमारी से लेकर कश्मीर तक लोगों में एक विश्वास पैदा किया है कि भारत दुनिया की सबसे बड़ी ताकत बनेगा।डॉ. राजीव बिंदल ने कहा नेतृत्व में बीजेपी ने पूरा देश जीता और दिल्ली के लोकसभा चुनावों में सभी सातों सीटों पर बीजेपी ने जीत का परचम लहराया। बिंदल ने कहा पिछले 22 सालों में दिल्ली में जो भी सरकार बनी उसने दिल्ली की जनता के साथ छलावा किया है। पिछले 22 सालों में भारत बदल गया पर दिल्ली नहीं बदली। अब दिल्ली के लोग विकास चाहते हैं। बिंदल ने कहा कि देश में जहंा भी बीजेपी की सरकार बनी वहां चैतरफा विकास हुआ है। आज पूरा देश पीएम नरेंद्र मोदी के साथ खड़ा है। बिंदल ने दिल्ली वासियों से अपील की है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

फिर से मेरे खिलाफ छापामार कार्यवाही की जाएगी

फिर से मेरे खिलाफ छापामार कार्यवाही की जाएगी  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भविष्यवाणी क...