बुधवार, 12 फ़रवरी 2020

चोकिंग में 20 किलो 50 ग्राम चरस बरामद

बहराइच। उत्तर प्रदेश में बहराइच में चेकिंग के दौरान 20 किलो 50 ग्राम चरस बरामद हुई है, जिसकी अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत छह करोड़ एक लाख पचास हजार रुपए आंकी गई है। इसके अलावा चरस के साथ चार नेपाली महिलाओं को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक गौरव ग्रोवर ने बताया कि सुबह भारत-नेपाल सीमा पर स्थित रुपईडीहा थाने की पुलिस व सीमा सुरक्षा बल के जवान एसएसबी चेक पोस्ट पर नेपाल से भारत आने वाले यात्रियो की चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान चार नेपाली महिलाओं प्यारी, गनमाल, शीला तथा घनमाया के पास से 20 किलो 50 ग्राम चरस बरामद की। चाराें महिलायें नेपाल राष्ट्र की हैं। इस मामले में मुकदमा पंजीकृत कर आरोपी महिलाओं को न्यायिक अभिरक्षा में न्यायालय पेश किया गया। बरामद चरस की कीमत अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में छह करोड़ एक लाख पचास हजार रुपए आंकी जा रही है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

महाकुंभ: गाइडलाइन व हेल्पलाइन नंबर जारी किए

महाकुंभ: गाइडलाइन व हेल्पलाइन नंबर जारी किए  बृजेश केसरवानी  प्रयागराज। महाकुंभ में श्रद्धालु कल्पवास के लिए जाते हैं। उनके लिए जिला आपदा प्...