सोमवार, 3 फ़रवरी 2020

चीनःवायरस से 17205 लोग संक्रमित

बीजिंग। चीन में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 361 हो गई है, जबकि 17,205 लोग इस घातक बीमारी से संक्रमित है। चीनी स्वास्थ्य अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने कहा कि उसे 31 प्रांतीय स्तर के क्षेत्रों और शिंजियांग प्रोडक्शन एंड कंस्ट्रक्शन कॉर्प्स से रविवार को 2,829 नई मामलों की पुष्टि होने और 57 लोगों की मौत की सूचना मिली। रविवार को हुई मौतों में 56 मौतें हुबेई प्रांत में हुई हैं, जो इस बीमारी के प्रकोप का केंद्र है। आयोग ने कहा कि रविवार को 5,173 नए संदिग्ध मामले सामने आए। इसने कहा कि 2,296 मरीजों की स्थिति गंभीर है और 21,558 लोगों के वायरस से संक्रमित होने का संदेह है। ठीक होने के बाद कुल 475 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी। आयोग ने कहा कि 189,583 लोगों के करीबी संपर्क में होने का पता चला है उनमें से 10,055 को रविवार को चिकित्सा निगरानी से छुट्टी दे दी गई, जबकि 152,700 अन्य अभी भी चिकित्सा निगरानी में हैं। फिलीपींस ने भी रविवार को देश में कोरोना वायरस से एक शख्स की मौत होने के पहले मामले की पुष्टि की। चीन के बाहर कोरोनावायरस से मौत होने का यह पहला मामला है। पीड़ित वुहान शहर का एक 44 वर्षीय चीनी पुरुष है, जो 21 जनवरी को हांगकांग के रास्ते फिलीपींस पहुंचा था।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूपी: 7 दिनों के राजकीय शोक की घोषणा की गई

यूपी: 7 दिनों के राजकीय शोक की घोषणा की गई  संदीप मिश्र  लखनऊ। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन को लेकर उत्तर प्रदेश में भी 7 दिनों के...