मनीष कुमार
पटना। विधानसभा में तीखी नोकझोंक के बाद भतीजे तेजस्वी यादव को आखिरकार चाचा नीतीश कुमार की याद आ ही गई। सदन से निकले तेजस्वी यादव नीतीश कुमार से मिलने उनके चेंबर में पहुंच गए। लंच के लिए जब सदन की कार्यवाही स्थगित हुई तो रवाना होने से पहले तेजस्वी ने नीतीश कुमार से मुलाकात की है। नीतीश कुमार से मुलाकात कर तेजस्वी यादव ने NPR को लेकर बिहार सरकार के रुख पर धन्यवाद भी जताया है। तेजस्वी चाहते हैं कि नीतीश कुमार नागरिकता संशोधन कानून के मुद्दे पर भी एक बार पुनर्विचार करें। दोनों नेताओं के बीच यह मुलाकात बहुत छोटी हुई है। दरअसल सदन में एनपीआर पर बहस के दौरान तेजस्वी यादव को नीतीश कुमार ने चाचा वाले अंदाज में यह समझाते हुए बैठने को कहा था कि लालू यादव अगर उनके खिलाफ बोले तो अच्छा लगेगा। अब उसके बाद मुलाकात की है। मुख्यमंत्री ने भी स्वागत किया था।
तेजस्वी यादव नीतीश कुमार से मुलाकात करने उनके चेंबर में गए तो उनके साथ आरजेडी के सीनियर लीडर अब्दुल बारी सिद्धकी भी थे। कांग्रेस के विधायक अवधेश कुमार सिंह भी इन नेताओं के साथ नीतीश कुमार के चेंबर में पहुंचे थे। नीतीश कुमार ने सदन में आज ही चर्चा के दौरान टोकाटोकी कर रहे कांग्रेस विधायक अवधेश कुमार सिंह को कहा था कि आप कांग्रेस में कितने दिन रहने वाले हैं। चुटकिले अंदाज में कहा था कि क्या आप विधानसभा का अगला चुनाव कांग्रेस के टिकट पर लड़ेंगे इसकी गारंटी है। तेजस्वी यादव ने अपनी मुलाकात में नीतीश कुमार ने कहा है कि वह नागरिकता संशोधन कानून मैं मुस्लिमों को जोड़ने के लिए केंद्र सरकार पर दबाव बनाएं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.