नई दिल्ली। मशहूर सिंगर ए आर रहमान की बेटी खतीजा अपने बुर्का पहनने को लेकर एक बार फिर चर्चा में है। दरअसल, लेखिका तस्लीमा नसरीन ने खतीजा द्वारा बुर्का पहनने पर सवाल उठाया था। इसके साथ ही कहा था कि उनकी बेटी को ऐसा देख मुझे घुटन होती है। लेकिन हाल ही में खतीजा ने तस्लीमा को अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए करारा जवाब दी है। इसके साथ ही खतीजा ने तस्लीमा को सलाह देते हुए कहा कि अगर मुझे देखकर आपको घुटन होती है तो कृपया ताजी हवा में सांस लें।
इसके साथ ही खतीजा ने कहा कि नारीवाद का मतलब महिलाओं को नीचा दिखाना नहीं है। बता दें कि तस्लीमा नसरीन ने खतीजा के बुर्का पहनने को लेकर ट्वीट किया था, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा, मुझे ए आर रहमान का संगीत बेहद पसंद है। लेकिन जब भी मैं उनकी बेटी को देखती हूं तो मुझे घुटन महसूस होती है। यह मालूम होते हुए काफी दुख होता है कि एक शिक्षित महिला का भी उसके परिवार में आसानी से ब्रेनवॉश कर दिया जाता है। तस्लीमा के इस ट्वीट का जवाब खतीजा रहमान ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दिया। उन्होंने अपनी पोस्ट में तस्लीमा को संबोधित करते हुए लिखा, केवल एक सार ही हुआ है और यह विषय एक बार फिर से सुर्खियों में आ गया। तो देश में बहुत कुछ हो रहा है और लोग इस बात से चिंतित हैं कि महिला क्या पोशाक पहनना चाहती है। मैं जीवन में अपने द्वारा चुनी गई चीजों और विकल्पों पर पछतावा नहीं करूंगी। मैं बहुत खुश हूं और मुझे इस बात का गर्व है कि मैं क्या करती हूं और उन लोगों का धन्यवाद, जिन्होंने मुझे इस तरह स्वीकार किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.