फतेहपुर। पुलिस लाइन फतेहपुर सभागार में श्रीमान पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत वर्मा द्वारा मीटिंग की गई। जनपद के समस्त थाना प्रभारी/शाखा प्रभारियों के साथ मासिक अपराध गोष्ठी आयोजित की गयी । श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा थाना खखरेरू क्षेत्र के गांव नसीरपुर में 01 वर्षीय मासूम बच्ची के बोरवेल में गिर जाने सूचना पर तत्परतापूर्वक कार्यवाही करते हुए बच्ची को सुरक्षित व सकुशल बाहर निकलवाने पर प्रभारी निरीक्षक खखरेरू श्री अनूप सिंह के कार्य की सराहना करते हुए। पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। मासिक अपराध गोष्ठी में महोदय द्वारा निम्नलिखित निर्देश दिये गये।
(1). समस्त थाना प्रभारियों नकबजनी, लूट, चोरी आदि की घटनाओं को रोकने व शीघ्र अनावरण करने के लिए निर्देशित किया गया।
(2). शिकायतकर्ताओं की शिकायतों का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर करने हेतु निर्देशित किया गया ।
(3). एण्टी रोमियो स्कवाइड को सक्रिय कर स्कूल/कालेज/कोचिंग सेन्टरों के एवं बाजार के आने जाने वाले स्थलों पर भ्रमण करने हेतु निर्देशित किया गया ।
(4). अवैध शराब की बिक्री एवं निष्कर्षण के विरुद्ध कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया गया।
(5). महिला संबंधी अपराधों को रोकने व लंबित विवेचनाओं के शीघ्र निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया।
(6). लंबित विवेचनाओं के शीघ्र निस्तारण एवं थाने पर आने वाले फरियादियों तथा आगंतुकों के साथ मानवीय व्यवहार करने हेतु निर्देशित किया गया
(7)- सभी थाना प्रभारियों को अपने थाना क्षेत्रों में यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। गोष्ठी में अपर पुलिस अधीक्षक श्री राजेश कुमार ,क्षेत्राधिकारी जाफरगंज श्री अभिषेक तिवारी , क्षेत्राधिकारी खागा श्री अंशुमान मिश्रा , प्रतिसार निरीक्षक, वाचक पुलिस अधीक्षक, अपराध शाखा प्रभारी, प्रधान लिपिक , शाखा प्रभारी, एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.