सोमवार, 3 फ़रवरी 2020

बिटिया हम शर्मिंदा, तेरे कातिल जिंदा

बिटिया हम शर्मिंदा है तेरे कातिल जिंदा है
रजनीकांत अवस्थी
बछरावां/रायबरेली। बिटिया हम शर्मिंदा है तेरे कातिल जिंदा है के नारों के साथ मृतिका वंशिका का शव सड़क पर रखकर बछरावां में हत्या आरोपियों की गिरफ्तारी व फांसी की सजा दिलाए जाने की मांग के साथ  हजारों की संख्या में  लोग सड़कों पर उतर कर जाम लगा दिया है।
आपको बता दें कि, इस दौरान पूर्व सपा विधायक रामलाल अकेला व वर्तमान भाजपा विधायक राम नरेश रावत के बीच झड़प की बात भी सामने आ रही है। हालांकि प्रशासन के अथक प्रयासों से जाम से पीड़ित परिवार को सांत्वना देते हुए निजात दिला दी गई है। विदित हो कि, हरचंदपुर थाना क्षेत्र के गोपाल ढाबा के पास अधजली मिली युवती की लाश के मामले में गिरफ्तारी व आरोपियों को फांसी दिलाए जाने की मांग को लेकर बछरावां प्रयागराज हाईवे को लोगों ने जाम कर दिया है। यही नहीं जमा भीड़ द्वारा प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी के साथ हत्यारों को फांसी की सजा दिलाए जाने की मांग उठाई जा रही है। 
जाम की सूचना मिलते ही जिले के कई थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंच चुके हैं। वहीं कल पुलिस ने शक के आधार पर एक युवक को उठा लिया था, पर अभी तक जांच चल रही है और अभी तक यह पता नही चल पाया है कि, वह युवक इस घटना में शामिल भी है या नही।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूपी: 7 दिनों के राजकीय शोक की घोषणा की गई

यूपी: 7 दिनों के राजकीय शोक की घोषणा की गई  संदीप मिश्र  लखनऊ। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन को लेकर उत्तर प्रदेश में भी 7 दिनों के...