मंगलवार, 4 फ़रवरी 2020

भूमि विवाद में मारपीट, आधा दर्जन घायल

प्रतापगढ़। लालगंज कोतवाली क्षेत्र में भूमि विवाद को लेकर मारपीट हो गई। इसमें पिता-पुत्र सहित आधा दर्जन लोग लोग घायल हो गए। सोमवार की सुबह ग्राम पंचायत के उप चुनाव में मतदान करने जा रहे पिता और पुत्र करने जा रहे थे। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया। वहीं पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है।


मिली जानकारी के अनुसार लालगंज कोतवाली के खजुरी तिरकोनिया गांव के जमुना प्रसाद यादव (48) का अपने भाई महादेव प्रसाद यादव से जमीन का विवाद चला आ रहा है। इसे लेकर कई बार दोनों पक्षों में मारपीट भी हो चुकी है। सोमवार को प्रतापगढ़ में ग्राम पंचायत का उप चुनाव के तहत मतदान हो रहा है। इसी क्रम में जमुना प्रसाद सुबह करीब 10 बजे अपने पिता रामेश्वर प्रसाद यादव (70) को लेकर खजुरी स्थित मतदान केंद्र पर वोट दिलाने ले जा रहा था।


जमुना प्रसाद का आरोप है कि वह अपने पिता के साथ अभी घर से थोड़ी दूर ही गया था। इसी दौरान महादेव व उसके परिवार के लोगों ने उनसे मारपीट शुरू कर दी। चीख-पुकार मचने पर जमुना के घर से परिवार के लोग दौड़े और वहां पहुंचकर बीच-बचाव का प्रयास किया। जमुना प्रसाद और उसके पिता महादेव प्रसाद समेत आधा दर्जन लोगों को मारपीट कर घायल कर दिया गया। जब तक ग्रामीण पहुंचते, दूसरा पक्ष फरार हो चुका था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों काे लालगंज सीएचसी में इलाज के लिए भर्ती कराया। पुलिस घटना की जांच कर रही है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

चीन में भूकंप के झटकें महसूस किए गए

चीन में भूकंप के झटकें महसूस किए गए  अखिलेश पांडेय  बीजिंग। उत्तर-पश्चिम चीन के निंग्जिया में भूकंप के झटकें महसूस किए गए है। चीन भूकंप नेटव...