खुशबू गुप्ता
नई दिल्ली। कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है। अधीर रंजन चौधरी ने बीजेपी नेताओं को रावण की औलाद बताया है। लोकसभा में अधीर रंजन चौधरी ने बीजेपी नेताओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी की, जिसके बाद सदन में जबरदस्त हंगामा हुआ। शून्य काल के दौरान लोकसभा में कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि कि देशभर में सीएए और एनआरसी को लेकर शांतिपूर्ण प्रदर्शन हो रहे हैं। हम महात्मा गांधी के आदर्शों पर चलते हुए शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि दुनियाभर में गांधी जी के आदर्शों की बात होती है, लेकिन अब इनकी ओर से उनके बारे में गलत बातें कही जा रही हैं। इसी दौरान अधीर रंजन चौधरी ने बीजेपी नेताओं को रावण की औलाद करार दिया। अधीर रंजन चौधरी की आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद सदन में हंगामा शुरू हो गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.