बुधवार, 12 फ़रवरी 2020

भाजपा ने 70 में से 8 सीटें की हासिल

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव में देश के सबसे बड़े राजनीतिक दल भारतीय जनता पार्टी ने 70 में से 8 सीटें हासिल की हैं। वहीं चुनाव परिणाम आने से पहले सूबे में पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाने का दावा करने दिल्ली के बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी भी तरह-तरह के सवालों का सामना कर रहे हैं। इस बीच खबर आई हैं। सूत्रों द्वारा बताया जा रहा है कि पार्टी हाईकमान ने मनोज तिवारी के इस्तीफे की पेशकश को इसलिए ठुकरा दिया, क्योंकि दिल्ली में विधानसभा चुनाव के चलते बीजेपी के संगठन के चुनाव को टला गया था। तो ऐसे में माना जा रहा है कि संगठन चुनाव के बाद नए प्रदेशाध्यक्ष की नियुक्ति होगी। गौरतलब है कि चुनाव परिणाम आने के पहले मनोज तिवारी इस बात पर अड़े हुए थे कि बीजेपी 48 सीटें जीतेगी। सभी एक्जिट पोल्स के दावे को नकारते हुए उन्होंने कहा था कि ये सभी एक्जिट पोल होंगे फेल, मेरा ये ट्वीट संभालकर रखिएगा। बीजेपी दिल्ली में 48 सीट लेकर सरकार बनाएगी, कृपया ईवीएम को दोष देने का अभी से बहाना ना ढूंढें। वहीं परिणाम आने के बात उन्होंने मुंह निपोरते हुए कहा कि ट्वीट संभालकर रखे होंगे तो रखे रहिए।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

युद्ध: अमेरिका ने अपने दूतावास को बंद किया

युद्ध: अमेरिका ने अपने दूतावास को बंद किया  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को/कीव/वाशिंगटन डीसी। रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध के बीच अमेरिका ने क...