सोमवार, 10 फ़रवरी 2020

बसपा नेता और भाई को मारी गोली, मौत

बदमाशों ने बसपा सेक्टर प्रभारी और उसके भाई को मारी गोली,मौत


 गाजीपुर। नन्दगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत सिरगिथा गांव में रविवार की देर रात बाइक सवार बदमाशों ने दो सगे भाइयों को ताबड़तोड़ गोली मार दी। गोली लगने से बड़े भाई विजय राम 40 वर्ष की मौके पर ही
मौत हो गई। जबकि छोटा भाई प्रदुमन गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को डाक्टरो ने वाराणसी रेफर कर दिया गया। जहां उसकी देर रात इलाज के दौरान मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार कुकुड़ा गांव निवासी विजय राम सिरगिथा में साइकिल की दुकान चलाते थे। वह रविवार रात छोटे भाई प्रद्युमन के साथ घर जा रहे थे। इसी दौरान सिरगिथा गांव के पास बाइक सवार बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोली मार दी। जिससे विजय राम की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि प्रदुमन राम को गोली लगने से गंभीर रूप घायल हो गया। उसे जिला अस्पताल लाया गया। गंभीर हालत देखते हुए उसे वाराणसी रिफर कर दिया जहां देर रात उनकी मौत हो गई। हत्या के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका। पुलिस ने बताया कि 2 लोगों के खिलाफ परिजनों ने नामजद तहरीर दी है। पुलिस ने बताया कि जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। विजय राम कुकुड़ा गांव के सेक्टर प्रभारी थे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को 101 रनों से हराया

बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को 101 रनों से हराया  सुनील श्रीवास्तव  किंग्स्टन। तैजुल इस्लाम (पांच विकेट), नाहिद राणा (पांच विकेट) और जाकेर अली ...