तीन बम धमाकों से दहला अयोध्या भारी फोर्स मौके पर पहुंची
अयोध्या। कोतवाली के रायगंज चौकी क्षेत्र में परिक्रमा मार्ग पर स्थित कांशीराम कालोनी के ब्लॉक नंबर 52 में जय किशन उर्फ जालिम सिंह अपनी पत्नी के साथ रहता है। शनिवार की शाम करीब 6:00 बजे वह काम से जब घर लौटा तो घर में अपनी पत्नी के साथ मनोज यादव निवासी मदारिया कोतवाली अयोध्या को आपत्तिजनक स्थिति में देखा, याह देख उसने अपने आपको खो दिया और दोनों में बहस होने लगी, इसके बाद उसकी पत्नी और मनोज घर से निकलकर कॉलोनी के गेट पर आ गए, इस दौरान पति जालिम एक झोले में रखा हथगोला लेकर आया, और एक के बाद एक तीन हथ गोले उसने मनोज के ऊपर फेंके हथ गोले की चपेट में आकर मनोज यादव बुरी तरह घायल हो गया। जबकि जालिम की पत्नी भी गंभीर रूप से घायल हो गई, इसकी सूचना पुलिस को दी गई कुछ ही मिनटों में एसपी सिटी विजयपाल सिंह सीओ अयोध्या अमर सिंह सीओ सिटी अरविंद चौरसिया एसपी सुरक्षा त्रिभुवन नाथ तिवारी तथा कई थानों की पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस के पहुंचने से पहले आरोपी जालिम सिंह मौके से फरार हो गया।
रिपोर्ट; दीपक कुमार
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.