शुक्रवार, 28 फ़रवरी 2020

बहनों और भाइयों से अपील करता हूं

नई दिल्ली। चार दिनों से दिल्ली में हो रही हिंसा पर आज पहली बार प्रधानमंत्री मोदी ने चुप्पी तोड़ दी हैं। प्रधानमंत्री ने ट्वीट करते हुए बताया की, दिल्ली के लोगों से मैं शांति बनाये रखने के अपील कर रहा हूं। उन्होंने ट्वीट में आगे बताया की, दिल्ली के विभिन्न हिस्सों में व्याप्त स्थिति पर व्यापक समीक्षा की गई। पुलिस और अन्य एजेंसियां शांति और सामान्य स्थिति सुनिश्चित करने के लिए जमीन पर काम कर रही हैं। शांति और सद्भाव की कोशिशें जारी हैं। मैं दिल्ली की अपनी बहनों और भाइयों से हर समय शांति और भाई चारा बनाए रखने की अपील करता हूं। यह महत्वपूर्ण है कि  वातावरण शांत हो, और सामान्य स्थिति जल्द से जल्द बहाल हो।


 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री कृति सेनन ने फिल्म देवा के ट्रेलर की तारीफ की है। शाहिद कपूर बहुत जल्द एक्शन ड्रामा फिल्म देवा में नजर आएंगे। इस फि...