रविवार, 9 फ़रवरी 2020

बाराती बस को लगा करंट, 8 की मौत

ओडिशा(एजेंसी)। एक बस बिजली की तार के चपेट में आ गई, जिसमें 8 लोगों की मौत हो गई। बस में बाराती सवार थे।गंजाम जिले में हुई इस घटना में करीब 32 लोग घायल हो गए हैं। घायलों को एमकेसीजी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। वहीं घटनास्थल पर 10 एम्बुलेंस और दमकल की गाड़ियां पहुंच चुकी है और राहत एंव बचाव का काम किया जा रहा है। इससे पहले 29 जनवरी की सुबह गंजाम जिले में एक बड़ा बस हादसा हुआ था जिसमें बस पहाड़ी से नीचे गिर जाने से 8 लोगों की मौत हो गई थी, और 34 अन्य घायल हो गए। गंजाम के जिला अधिकारी विजय अमृत कुलंगे ने बताया कि रायगढ़ा जिले के टिकिरी से ब्रह्मपुर जा रही एक निजी बस तपतापानी के पास पलट गई और सड़क से कम से कम 30 फुट नीचे गिर गई। गंजाम के पुलिस अधीक्षक (एसपी) बृजेश कुमार राय ने बताया कि शुरू में दुर्घटना में 6 लोगों के मरने का पता चला। लेकिन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त बस की गहन जांच के बाद दो और शव मिले।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...