नई दिल्ली। पिछले काफी समय से पोल्ट्री फार्मिंग कर रहे किसान लगातार घाटे में जा रहे थे ।क्योंकि लागत 80रु किलों और मुर्गा 65 के भाव से बिक रहा ।अब एक अफवाह करोना वायरस की फैल गयी ।जिससे मुर्गा बाजार और धराशाई हो गयी ।जबकि करोना वायरस से मुर्गे से कोई लेना देना नहीं ।भारत में कोई भी करोना वायरस का केस नहीं मिला।और जानकार डाक्टर का कहना है।करोना चीन में है ।और आदमी से आदमी में ही हो रहा ।भारतीय पोल्ट्री इंडस्ट्री के डॉक्टरों ने किसी भी क्षेत्र में मुर्गे में या किसी भी चिड़िया में करोना का कोई वायरस नहीं पाया ।लखनऊ एनीमल हजबैंडी ने भी साफ किया कि करोना वायरस मुर्गे में नहीं है ।मुर्गा एक स्वस्थ आहार है।जिसे भारत सहित पूरी दुनिया में खाया जाता है।और बहुत ही साफ सुथरी सफाई में पाला जाता है ।ईसी कड़ी में लखनऊ सहित पूरे प्रदेश में पोल्ट्री किसान परेशान हैं ।जबकि इस पोल्ट्री व्यवसाय से पूरे देश में लगभग दो करोड़ लोग जुड़े हैं ।और पूरे भारत में करीब 50 लाख फार्मर है ।यदि ऐसा ही चलता रहा तो देश के लाखों लोग बेरोजगार हो जायेंगे ।
राकेश वर्मा बब्बू की रिपोट
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.