शनिवार, 22 फ़रवरी 2020

'अंतर्राष्ट्रीय भाषा दिवस' पर प्रतियोगिता

अपनी मूल भाषा पर हो अभिमान विजेंदर त्यागी


अविनाश श्रीवास्तव


गाजियाबाद। जन शिक्षण संस्थान गाजियाबाद के तत्वाधान में लोनी विधानसभा क्षेत्र के राम बिहार मे अंतरराष्ट्रीय भाषा दिवस के शुभ अवसर पर संस्थान के प्रतिभागियों द्वारा एक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में मेहंदी प्रतियोगिता में 60 प्रतिभागियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कुमारी रिंकू, द्वितीय स्थान कुमारी बबीता, तृतीय स्थान अमृता ने प्राप्त किया। पोस्टर प्रतियोगिता में 30 प्रतिभागियों ने भाग लिया प्रथम स्थान कुमारी नीलम, द्वितीय स्थान कुमारी पूनम, तृतीय स्थान कुमारी शालवी ने प्राप्त किया। निबंध प्रतियोगिता में 42 प्रतिभागियों ने भाग लिया। जिसमें प्रथम स्थान कुमारी खुशी, द्वितीय स्थान कुमारी निधि, तृतीय स्थान कुमारी रितु ने प्राप्त किया। बाकी प्रतिभाग करने वाले  प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र दिया गया इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भाजपा नेता और वरिष्ठ समाजसेवी विजेंदर त्यागी विशिष्ट अतिथि वार्ड सभासद विजयपाल बैंसला, रहे  इस अवसर पर बोलते हुए  विजेंदर त्यागी ने बताया कि हमें अपनी मूल मातृभाषा पर गर्व होना चाहिए हर राज्य के अनुसार अपनी अपनी भाषा होती है हर क्षेत्र के अनुसार अपनी अपनी भाषा होती है इसका हमे गर्व होना चाहिए। अंतर्राष्ट्रीय भाषा दिवस जो बंगाल के छात्र-छात्राओं ने एक आंदोलन शुरू किया था उस आंदोलन को लेकर पूरे विश्व मे सबको अपनी मूल भाषा की आजादी मिली और पूरे विश्व मे अंतरराष्ट्रीय भाषा दिवस मनाया जाने लगा आज  21 फरवरी 2020 को जो  बंगाल प्रांत के जो शहीद इस आंदोलन में शहीद हुए छात्र-छात्राएं उनको मैं अपनी विनम्र श्रद्धांजलि देता हूं जिन्होंने अपना प्राण देकर अपने जीवन का त्याग कर इतने बड़े आंदोलन की शुरुआत की थी  कार्यक्रम में संस्थान के कार्यक्रम अधिकारी गुरुदीन ने संस्थान के विषय में बताएं अंतरराष्ट्रीय भाषा दिवस क्यों मनाया जाता है इस पर भी प्रकाश डाला उन्होंने बताया कि कोस कोस पर पानी बदले 4 कोस पर बानी इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि भारत  विभिन्नता का देश है 25% से भी कम भाषाएं ऐसी ह जो 1000 से भी कम लोग बोलते हैं हालिया रिपोर्ट के अनुसार भारत में फिलहाल 1365 मातृभाषा है जिनका क्षेत्रीय आधार पर अलग अलग अलग अलग जानकारी दी संस्थान के संचालक सिस्टर बिना मोल जोसेफ ने सभी प्रतिभागी और आए हुए अतिथियों का आभार प्रकट किया कार्यक्रम में सहभागिता श्रीमती सेललमा  के के श्रीमती शोभा यादव श्रीमती मोनिका शर्मा, अभिषेक, रामराज,केन्द्र की संचालिका दीपशिखा  आदि ने किया कार्यक्रम में श्रीमती शशि चौहान कुमारी श्रीमती अरुणा चौहान, प्रीति देवी ,श्रीमती सुषमा त्यागी,सरोज  सैनी ,रोहित कुमार, श्रीमती पूनम शर्मा ने भी भाग लिया।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

'सैनिक बंधू' की बैठक आयोजित की: सीडीओ

'सैनिक बंधू' की बैठक आयोजित की: सीडीओ  गणेश साहू  कौशाम्बी। मुख्य विकास अधिकारी अजीत कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में बुधवार को जिल...