युवाओं के लिए आईटीआई कालेज खोलने व छात्रावास खोलने की घोषणा
आईटीआई कालेज में स्टील डेवलफमेन्ट सिखाया जायेगा
चकिया,
चंदौली। रविवार को सीएम योगी आदित्य नाथ ने नौगढ के देवखत गांव में सभा के दौरान वनांचल के लोगों को बडी सौगात दी । उन्होने घोषणा किया कि अब शहर ही नहीं वनांचल में भी खुलेखा इंजीनियर कालेज। वनांचल के लोगों अच्छी शिक्षा व हुनर मंद बनाने के लिए अनेक सुविधा उपलब्ध कराई जायेगी। वही घोषणा के दौरान जनपद में मीडिल कालेज खोलने को कहा। कालेज के साथ ही युवाओं को रहने के लिए छात्रावास भी बनाया जायेगा। क्षेत्र में इंजीनियर कालेज न होने के कारण यहां के युवा बडे-बडे शहरों की ओर जा रहे है। और वहा भारी भरकम फीस मांगे जाने के कारण गांव, देहात के युवा उन इंजीनियर कालेज में दाखिला नहीं कर पाते हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.