बुधवार, 19 फ़रवरी 2020

70 हजार लोग वायरस से इंफेक्टेड


वुुुहान। चीन का वुहान शहर, यहां से कोरोना वायरस के फैलने की शुरुआत हुई। अब तक दुनियाभर में कोरोना वायरस से करीब 70 हजार लोग इंफेक्टेड हो चुके हैं। करीब दो हजार लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना वायरस से बचाव करना वुहान के लिए चुनौती बना हुआ है। इसलिए वुहान में लगातार कुछ न कुछ एक्सपेरिमेंट किए जा रहे हैं। अब कुछ नए नियम लागू किए गए हैं।


वुहान में हेल्थ सेक्टर के लोग घर-घर जाकर कोरोना वायरस का स्कैन कर रहे हैं। ठीक वैसे ही जैसे हमारे देश में कई शहरों में घर-घर जाकर देखा जाता है कि कहीं डेंगू के मच्छर तो नहीं पनप रहे। वुहान में जिस घर में भी कोरोना वायरस के लक्षण मिले, तुरंत सभी सदस्यों को इलाज दिया जाएगा।


इसके अलावा एक कड़ा नियम भी बनाया गया है। अगर वुहान के किसी नागरिक में कोरोना वायरस के लक्षण मिलते हैं और वह डॉक्टर को दिखाने में देरी करता है। ऐसे में उसे इलाज तो मिलेगा, लेकिन साथ ही जुर्माना भी लगेगा।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

लोगों को पैन कार्ड 2.0 जारी करने का निर्णय

लोगों को पैन कार्ड 2.0 जारी करने का निर्णय  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। सरकार ने स्थायी खाता संख्या यानी पैन कार्ड को पूरी तरह से उन्नत बनान...