शनिवार, 15 फ़रवरी 2020

450 बीघा जमीन को कराया कब्जा-मुक्त

अनुप धीमान 


सहारनपुर। तहसील सहारनपुर के अब तक के सबसे बड़े अतिक्रमण विरोधी अभियान में आज सिंचाई विभाग की लगभग 450 बीघा बहुमूल्य भूमि को अवैध कब्जों से मुक्त कराया गया। एसडीएम सदर अनिल कुमार सिंह द्वारा अवगत कराया गया कि ग्राम ग्राम दतौली रांघड़ के खसरा संख्या 454,ग्राम नजीबपुरा के खसरा संख्या 57 तथा ग्राम सुल्तानपुर के खसरा संख्या 110,120 व 124 में सिंचाई विभाग की लगभग 75 एकड़ अर्थात 450 बीघा भूमि है। यह भूमि ग्राम सुल्तानपुर के इंद्रजीत, पलटू, सतपाल, धर्मपाल, नाथीराम, राजकुमार, विजयपाल, अतर सिंह, अमन, सुरेश, त्रिलोकचंद व गुलाब आदि को पट्टे पर दी गई थी। इन पट्टों की अवधि वर्ष 2015 में ही समाप्त हो चुकी थी लेकिन पट्टेदार जमीन पर फसल बोते रहे। सिंचाई विभाग द्वारा इन्हें कई बार फसल हटाने की चेतावनी दी गई तथा बेदखली के नोटिस भी जारी किए गए परंतु ये बार बार फसल बो लेते थे तथा हटाने का प्रयास करने पर परिवार की महिलाओं को आगे कर देते थे। कई बार सिंचाई विभाग के कर्मचारियों के साथ अभद्रता व मारपीट भी की गई। इस बार आयुक्त सहारनपुर मण्डल द्वारा इस भूमि को खाली कराने की जिम्मेदारी एसडीएम सदर को दी गई। एसडीएम सदर आज राजस्व विभाग, सिंचाई विभाग एवं वन विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों को साथ लेकर भारी पुलिस बल,महिला पुलिस बल व पीएसी के साथ मौके पर पहुँचे तथा जेसीबी व 10 ट्रैक्टर लेकर जमीन खाली कराने की कार्यवाही की गई।कब्जाधारियों द्वारा हल्के फुल्के विरोध के सरकारी अमले के सामने समर्पण कर दिया गया। इसके बाद पूरी जमीन को जोतकर खाली करा लिया गया तथा सिंचाई विभाग तथा वन विभाग को दखल दे दिया गया। इस भूमि का बाजार मूल्य लगभग 25 करोड़ रुपये है। 
एसडीएम द्वारा अवगत कराया कि आयुक्त महोदय द्वारा इस भूमि पर गाजियाबाद की तरह सिटी फॉरेस्ट विकसित करने की योजना बनाई गई है जिसे विकसित करने की जिम्मेदारी श्री वी के जैन वन संरक्षक को दी गई है। सिटी फॉरेस्ट के अंतर्गत फलदार व छायादार पेड़ लगाकर इसे हरे भरे वन तथा पिकनिक स्पॉट के रूप में विकसित किया जाएगा। सिटी फारेस्ट में कृत्रिम झील,साइकिल ट्रैक,बच्चों के झूले,ओपन जिम तथा अन्य मनोरंजन तथा स्वास्थ्यप्रद सुविधाएं भी सुलभ होंगी। यह भूमि नहर से लगी होने के कारण वाटर स्पोर्ट्स शुरू करने पर भी विचार किया जा रहा है। सिटी फॉरेस्ट के विकास का कार्य वन विभाग द्वारा किया जाएगा,अतः आज के अभियान में वन विभाग के अधिकारी भी सम्मिलित रहे। आज के अभियान का नेतृत्व एसडीएम सदर अनिल कुमार सिंह,डीएफओ श्री विजय सिंह,अधिशासी अभियंता सिंचाई श्री जलज शर्मा व मुनेन्द्र सिंह प्रभारी निरीक्षक कोतवाली देहात द्वारा किया गया। इसके अतिरिक्त संजीव वर्मा, एसडीओ सिंचाई, श्री अरुण फॉरेस्ट रेंजर, संजीव कपिल,राजेश कश्यप, नेपाल सिंह, गुफरान अहमद,सतेंद्र कुमार लेखपाल,सिंचाई विभाग व वन विभाग का स्टाफ तथा थाना कोतवाली देहात का पुलिस बल उपस्थित रहे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

अभिनेत्री नम्रता ने अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की

अभिनेत्री नम्रता ने अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की  कविता गर्ग  मुंबई। भोजपुरी सिनेमा की बोल्ड अदाकारा नम्रता मल्ला ने एक बार फिर सोशल मीडिया पर ...