बुधवार, 19 फ़रवरी 2020

3 दिवसीय शिव पूजा का आयोजन

नीमच। नीमच के महांकाल के नाम से अंचल में प्रसिद्ध श्री किलेश्वर महादेव में शिवरात्रि पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा। तीन दिवसीय मेले की शुरूआत 19 फरवरी गुरूवार को होगी। अति प्राचीन मंदिर श्री किलेश्वर महादेव में तीन दिनी मेले में आस्था का सैलाब उमडेगा। महाशिवरात्रि पर इस बार 29 साल बाद शश योग बन रहा है। शशि, सुस्थिर, सुस्थिर और सवार्थ योग में शिवरात्रि मनेगी। महांकाल उज्जैन की तर्ज पर महादेव मंदिर पर पहली बार भस्माआरती का आयोजन रखा गया है। नीमच सीआरपीएफ रोड पर अति प्रचाीन चमत्कारिक मंदिर श्री किलेश्वर महादेव में गुरूवार सुबह नौ बजे मेले का शुभारंभ होगा। प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष तीन दिवसीय लघु रूद्र महायज्ञ का आयोजन होगा,जो सात महापंडितों द्वारा संपन्न करवाया जाएगा। 21 फरवरी को 4. 15 बजे भस्म आरती का आयोजन रखा गया है, उज्जैन से भस्म लाई जाएगी। सुबह आरती के बाद दोपहर एक बजे हरिद्वार से लाए गए गंगाजल से भगवान भोलेनाथ का अभिषेक किया जाएगा। इसके बाद भगवान भोलेनाथ का फूलों से आकर्षक श्रृंगार किया जाएगा और छप्पन भोग लगाया जाएगा। शाम सात बजे विशेष आरती होगी।
भक्तों की सुविधाएं बढाई,सुंदर बगीचे का निर्माण—
श्री किलेश्वर महादेव मंदिर समिति के सचिव राजेंद्र गर्ग एसपी ने बताया कि तीन दिवसीय शिवरात्रि मेले में भक्तों के लिए स्वच्छ पानी के लिए कूलर लगाए गए है। बैठने के लिए सुंदर डोम का निर्माण करावाया गया है। मनोहारी बगीचे का निर्माण पूर्ण हो गया है। मंदिर परिसर में विद्युत चलित झांकी आकर्षक का केंद्र रहेगी।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

एशिया में 6 टेस्ट मैच खेलने को तैयार है 'न्यूजीलैंड'

एशिया में 6 टेस्ट मैच खेलने को तैयार है 'न्यूजीलैंड'  अखिलेश पांडेय  नई दिल्ली/वेलिंग्टन। न्यूजीलैंड की टीम अगले कुछ महीनों के अंदर ...